कोविड संक्रमित महिला की मौत, शव छोड़ कर लौट रही पुलिस की गाड़ी पर हमला

आर जे न्यूज़-

सुलतानपुर में बने एल-2 हॉस्पिटल में कोविड-19 संक्रमित महिला उर्मिला देवी पत्नी श्रीराम मिश्रा नि0- नटौलिया ( मदनपुर पनियार) थाना- लम्भुआ सुलतानपुर की मृत्यु हो गई थी । जिसका शव एम्बुलेन्स के माध्यम से नटौलिया गांव लाया गया । शांति/सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पीआरवी 4442 पर तैनात कां0 हरीश चौधरी व होमगॉर्ड शहबुद्दीन की ड्यूटी लगाई थी । शव को गांव में छोड़ने के पश्चात ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी वापस आ रहे थे कि गांव के 3-4 व्यक्ति टेम्पों से लकड़ी ले जा रहे थे |

वे लोग पुलिस वालों को देखकर गाली देने लगे । जिसपर दोनों पक्षों में कहा-सुनी व हाथापाई हुई । वादी हरीश चौधरी की तहरीर पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले तथा कोविड 19 के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 नफर नामजद व 1 नफर अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना लम्भुआ पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

सुल्तानपुर संवादाता की रिपोर्ट

Also read-लखनऊ: कोरोना वायरस से लोगों को बचाने और अंकुश लगाने के तरीके अपनाए, बॉम्बे हाईकोर्ट ने माना उचित और किया जिक्र, देखें एक नज़र

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More