रायबरेली : क्रय विक्रय अनाज केंद्रों में हो रही जमकर धांधली

रायबरेली | बेलगुशीशी एक तरफ सरकार जहां किसानों को राहत देने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ इसके विपरीत अनाज क्रय विक्रय केंद्रों पर हो रही जमकर धांधली बेलगिशीशी ब्लॉक राही थाना क्षेत्र भदोखर के अंतर्गत मामला है जहां बेलगुशीशी केंद्र सरकार द्वारा निर्मित योजना पीसीएफ केंद्र में जमकर धांधली चल रही है और उसी केंद्र से संबंधित जिम्मेदार संरक्षक लोगों ने ही सांठगांठ का अड्डा बना रखा है वही छोटे किसान आए दिन इधर उधर भटकने और भ्रमित होने के लिए मजबूर हैं वही क्षेत्रवासियों ने केंद्र प्रभारी रेवती रमण सेक्टर प्रभारी बता रहे हैं |

क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि केंद्र प्रभारी सिर्फ नाम के हैं किंतु उनका संचालन तो दलालों को सौंपा गया है छोटे काश्तकार किसानों के पूछे जाने पर जानकारी में सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिया जाता है और कहा जाता है कि आपका भी अनाज तौल किया जाएगा लेकिन ना तो तौल होती है ना ही अगली प्रक्रिया के लिए टोकन वितरण किया जाता है ना ही दिन दिनांक बताया जाता है और ना ही संतोषजनक उत्तर दिया जाता है जो बड़े किसान होते हैं उनका काम होता है या फिर जो सांठगांठ की भाषा समझता हो उसका काम होता है ऐसी रोजमर्रा के जीवन से किसान चिंता में है अब किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित अनाज खरीद बंद होने का दिनांक 15/05/20121 बताया जा रहा है|

इन कठिन परिस्थितियों में किसान अपनी जान जोखिम में डालकर इस आशा से जाता है कि उसको अनाज टोकन मिलेगा लेकिन ऐसा लगातार हो रहे रवैया से आम किसान जनमानस परेशान है किसानों की ऐसी दशा में केंद्र प्रभारी तनिक भी चिंतित नहीं है और सरकार की मंशा पर भी पानी फेरने का काम कर रहे हैं।

आर जे न्यूज़ रायबरेली राही से संवाददाता रावेन्द्र लोधी की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More