हाई वोल्टेज के तार की चपेट मे आने से ट्रक ड्राइवर की मौत

आर जे न्यूज़-

विंढमगंज सोनभद्र : स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांचि रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सलैयाडीह ग्राम पंचायत में आज सुबह लगभग 8:00 बजे गाड़ी धुलाई सेंटर पर गाड़ी धुलाई कराते समय ट्रक ड्राइवर की मौत 11000 करंट के तार में सटने से हो गई थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है आनन-फानन में स्थानीय लोग बल्गर ड्राइवर रवीश कुमार उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र नारायण पासवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दि ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिए है

गौरतलब है कि सलैयाडीह ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे एक स्थानीय लोग के द्वारा गाड़ी धुलाई सेंटर खोल कर गाड़ियों की धुलाई का काम किया करता था मौके पर मौजूद ग्रामीण ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:00 बजे उक्त बल्गर गाड़ी का ड्राइवर धुलाई सेंटर पर गाड़ी को खड़ा करके खुद गाड़ी के उपर चढकर गाड़ी धुलवा ही रहा था कि धुलाई सेंटर के ऊपर से गुजरे हुए 11000 वोल्टेज के तार की चपेट में वल्गर ड्राइवर रवीश कुमार पासवान उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र नारायण पासवान निवासी सलैयाडीह ग्राम पंचायत के गर्दन के पास तार सट गया व धू-धू कर जलने लगा तथा गरदन के पास से खुन की बौछार होने लगा आनन-फानन में सेल फोन के माध्यम से केवल सबस्टेशन फोन करके बिजली आपूर्ति को बाधित करा कर ड्राइवर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया गया |

जहां डॉक्टर आर डी प्रजापति ने स्थिति गंभीर देख दूध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रेफर कर दिया जहां स्थानीय ग्रामीणों ने प्राइवेट वाहन से उक्त ड्राइवर को लेकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा वहां मौजूद डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया जिसके कारण मृतक की पत्नी व दो लड़के का रो रो कर बुरा हाल है घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही ग्रामीणों में इस बात की चर्चा रही थी जब 11000 वोल्टेज करंट की तार ऊपर से गुजरी है तो धुलाई सेंटर वाले तार के नीचे क्यों धुलाई सेंटर खोले हुए हैं |

अगर खोले भी हैं तो किसके इजाजत व परमिशन से बड़ी गाड़ियों को कतई नहीं धुलाई के लिए लगवाना चाहिए वही विंडमगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि घटना की सूचना हमें प्राप्त हो चुकी है ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया है जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया है शव का पोस्टमार्टम दुद्धी ही कराया जाएगा।

धीरज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More