फातिमा के प्रेम में युवक चढ़ा सबसे ऊँची पानी की टंकी पर और मौहब्बत ने ली जान, कूदने से मौत

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से एक बहुत हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिले के फातिमा अस्पताल परिसर में बनी 80 फुट ऊंची पानी की टंकी से एक युवक रविवार दोपहर कूद गया। कूदने से पहले वह फातिमा अस्पताल में ही काम करने वाली एक युवती को बुलाने की जिद कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पानी की टंकी पर चढ़कर  मीडियाकर्मियों को बुलाने की मांग भी करने लगा। युवती को भी बुलाया गया, उसने भी युवक को नीचे उतर जाने को कहा। पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंच गए। लगभग डेढ़ घंटे तक चली मान मनौवल के बाद भी युवक नहीं माना और पानी की टंकी से छलांग लगा दी।

उसे आनन-फानन फातिमा अस्पताल की ही इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बैजलपुर गांव का निवासी सतीश कुमार(26) पुत्र जगदीश के रूप में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फातिमा अस्पताल के परिसर में स्थित पानी की टंकी के ऊपर एक युवक सभी की नजर से बचकर चढ़ गया। वह अस्पताल में ही काम करने वाली एक युवती को बुलाने की मांग करने लगा। इसके साथ ही वह मीडियाकर्मियों को बुलाने की मांग करने लगा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी।

कुछ ही देरी में सरायलखंसी थाने और कोतवाली की पुलिस भी फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस इंसपेक्टर राम सिंह और अन्य अधिकारी युवक को नीचे उतर आने के लिए कहते रहे। युवक की जिद पर युवती को भी बुलाया गया।

युवती ने भी उससे नीचे उतर आने की गुहार लगाई। लेकिन सिरफिरे युवक ने किसी की नहीं सुनी और पानी की टंकी से नीचे कूद गया। आनन-फानन उसे अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत सरायलखंसी एसओ राम सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह प्रकरण प्रेम प्रसंग का लगता है। जांच के बाद पूरी तस्वीर सामने आ पाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More