दरवाजा तोड़कर पुलिस ने निकाले होम आइसोलेट पिता-पुत्र के शव, दिव्यांग मां की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में लगातार करोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं मौतों के आंकड़े ने राजधानी लखनऊ के लोगों के जेहन में डर का माहौल बना है लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर कृष्णा नगर के एलडीए कॉलोनी के सेक्टर सी-1 में घर में होम क्वारंटीन पिता 65 वर्षीय पिता अरविंद गोयल और 25 वर्षीय पुत्र ईलू गोयल की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक जब पड़ोसियों को घर से बदबू आई, तो पता चला कि घर में मौत हुई है.

सहमे हुए पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद वहीं के निवासियों ने बड़े हथौड़े से अंदर बंद घर के दरवाजे को तोड़ कर देखा. लोहे का गेट खुलने के बाद पाया जाता है कि अंदर दो शव पड़े हुए हैं. तो वहीं पत्नी पत्नी 60 वर्षीय रंजना गोयल की हालत बेहद गंभीर दिखी. उसकी हालत भी बेहद खराब थी और सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

बताया गया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद तीनों का ही घर पर रहकर ही इलाज चल रहा था. दिव्यांग होने के कारण महिला चल नहीं सकती है. वहीं ​पति और बेटे की मौत के बाद वह काफी चीखी चिल्लाई, लेकिन उसकी आवाज घर में ही दबकर रह गई. पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, पड़ोसियों ने बताया कि 4 दिन पूर्व अरविंद गोयल को घर क अंदर टहलते हुए देखा था,

लेकिन उसके बाद उनको नहीं देखा गया. कोरोना के भय के कारण पूरा एरिया रहता है, जिसके चलते किसी भी गतिविधि का पता नहीं चल सका. वहीं कृष्णानगर पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इनके परिवार के किसी अन्य सदस्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में पिता-पुत्र के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More