मथुरा में कोरोना से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार पर निगम करेगा आठ हजार खर्च, श्मशान घाट पर बनेगा कंट्रोल रूम

आर जे न्यूज़-

मथुरा | कोविड से मृत लोगों के अंतिम संस्कार पर मथुरा वृंदावन नगर निगम आठ हजार रुपए धनराशि व्यय करेगा जिसमे सात हजार रूपये लकड़ी आदि बचे एक हजार रूपये में चार सौ रूपये कोविड बचाव सामग्री (पीपीई किट, सैनीटाईजर, ग्लब्स, फेस मास्क आदि) तथा कर्मचारी के मेहनताने हेतु छ: सौ रूपये दिया जायेगा। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगीद्वारा घोषणा की गयी थी कि कोविड से मृत व्यक्ति के दाह संस्कार पर आने वाला ख़र्चा सरकार उठाएगी |

जिस क्रम में शुक्रवार को नगर आयुक्त अनुनय झा ने अपने आवास पर बैठक की जिसमें श्मशान घाट पर कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय लिया गया। इस व्यवस्था का प्रभारी महेश काजू को बनाया गया है। काजू सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह के निर्देशन में कार्य को अंजाम देंगे। बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा ने निर्णय लिया कि असहाय, अक्षम कोविड धनात्मक व्यक्तियों के दाह संस्कार हेतु आठ हजार रूपये नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की ओर से व्यय किया जायेगा |

जिसके अन्तर्गत सात हजार रूपये लकड़ी एवं सामग्री हेतु और चार सो रूपये कोविड बचाव सामग्री (पीपीई किट, सैनीटाईजर, ग्लब्स,फेस मास्क आदि) तथा कर्मचारी के महनताने हेतु छः सो रूपये दिया जायेगा। उक्त कार्य के पर्यवेक्षण एवं देख-रेख हेतु ध्रुव घाट पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है ।

जिसमें प्रातः 8ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे तक महेश काजू प्रभारी सह प्रभारी प्रीति तथा सांय 4ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक सुरेश सेठी प्रभारी अजय सह प्रभारी मौजूद रहेंगे । इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को देखते हुए श्मशान घाट पर बने कंट्रोल रूम में 24 घंटे निगम के कर्मचारी मौजूद रहेंगे |

वहां प्रभावित परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका निदान कराएंगे। नगर आयुक्त की इस व्यवस्था पर बृजवासी मिठाई वाला ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजीव अग्रवाल बृजवासी ने कहा कि यह कदम वास्तव में पीड़ित को मलहम लगाने जैसा होगा इसमें यदि निगम को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो वह उसके लिए तैयार हैं।

ओमवीर सारस्वत की रिपोर्ट 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More