जनता से झूठ क्यों बोल रही है योगी सरकार, सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ – पूर्व सीएम अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ऑक्सीजन की उपलब्धता पर सरेआम झूठ बोल रही है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं वो बेहद दुखद है। उससे भी दुखद है कि भाजपा सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है।
जिस तरह उप्र के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं वो बेहद दुखद है और उससे भी दुखद है कि भाजपा सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है. ये एक नैतिक अपराध है. अब तो भाजपा के समर्थक तक इस झूठ में अपनों को खोने के लिए बाध्य हैं।
सत्य का इतना अपमान पहले कभी नहीं हुआ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2021
Comments are closed.