एटा : अवागढ़ क्षेत्र के एक गांव में 5 लोगों की कोरोना से हुई मौत जिसमें 10 लोग पॉजिटिव

एटा जिले के अवागढ़ क्षेत्र के एक गांव में पांच दिन में पांच लोगों की जान चली गई है।
इनमें से किसी की भी कोरोना की जांच नहीं कराई गई।
शिकायत पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची तो जांच में दस लोग संक्रमित पाए गए।
बीमारियों से हो रही मौत में कोरोना की जांच न कराए जाने से ग्रामीणों में भय की स्थिति बनी हुई है।
अवागढ़ विकासखंड क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में सांस लेने में समस्या के चलते पांच दिन में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
इसमें से किसी की भी कोविड की जांच नहीं हुई, इसलिए स्थिति स्पष्ट नहीं है
कि वह संक्रमित थे या नहीं।
बुधवार को गांव निवासी लालता प्रसाद ने कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताते हुए डीएम को फोन किया।
डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची।
टीम के डॉ. दिनेश सिंह, कौशल किशोर, किरन देवी ने 50 लोगों की जांच की।
जिसमें 10 लोग संक्रमित पाए गए। अन्य लोगों की भी जांच होनी थी,
लेकिन बारिश के कारण टीम को लौटना पड़ा। डॉ. दिनेश ने बताया कि बृहस्पतिवार को कैंप कर लोगों की जांच कराएंगे
बुधवार को 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
उधर, शीतलपुर क्षेत्र के गांव अंबारी में बुधवार को 60 साल के व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्हें सांस लेने में दिक्कत और बुखार बना था।
चार दिन पहले ही उनके पुत्र की भी ऐसे ही लक्षणों से मौत हुई थी।
वह दिल्ली से लौटकर आया था।
खड़ौआ पीएचसी एमओआइसी डॉ. इफराक हुसैन ने बताया
कि शाम को टीम भेजी गई, लेकिन परिवार और गांव के लोग जांच कराने के लिए राजी नहीं हुए।
मारहरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव फतेहपुर माफी निवासी एक व्यक्ति की मौत सैफई में हो गई।
उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ थी। शिकायत पर सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार गर्ग टीम के साथ पहुंचे।
यहां करीब 250 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए।
उन्होंने बताया कि जहां भी संक्रमण के संदिग्ध मामलों की जानकारी मिलेगी, जांच कराकर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें लोग भी सहयोग करें।
जिला संवाददाता दीपक वर्मा की रिपोर्ट ✍️

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More