अयोध्या: कोरोना संक्रमित शिक्षक व पूर्व प्रधान समेत 8 की मौत

आर जे न्यूज़-

अयोध्या। कोरोना संक्रमण की चपेट में बुधवार को एक शिक्षक व पूर्व प्रधान समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 234 संक्रमित पाए गए हैं। कुल मरीजों की संख्या 10621 हो गई है। उधर, 53 मरीजों के स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए जाने से सक्रिय मरीज 1931 हो गई है। सोहावल की मजनावां ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान नीरज यादव की बुधवार को लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई।

मवई में तैनात एक शिक्षक चुनाव ड्यूटी के बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज दर्शननगर के लिए रेफर किया गया था। आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी होने से भर्ती नहीं किया जा सका। इस बीच तबियत और बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में भर्ती छह और मरीजों ने भी दम तोड़ दिया। जिले में बुधवार को जिले में 1040 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

Also read-श्मशान घाट पर लकड़ी विक्रेता ने 3000 रुपये मांगे, जो तय रेट से मांग रहे ज्यादा

जिनमें 234 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें राठहवेली, पूरा ब्लॉक के तिहुरा में पांच-पांच, कुमारगंज, साहबगंज, सुरसरि कॉलोनी, शास्त्रीनगर, कनक विहार, कौशलपुरी में चार-चार, पूरे रजऊ, रेलवे स्टेशन, रामनगर, कंधारी बाजार, सहादतगंज, हौसलानगर, बछड़ा सुल्तानपुर, बरईपारा में तीन-तीन सहित अन्य जगहों पर संक्रमित मिले हैं। कुल सक्रिय 1931 मरीजों में से 1851 मरीजों को होम आइसोलेशन में व 80 मरीजों को मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में भर्ती किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More