मेरठ में कोरोना से 10 लोगों की हुई मौत, कोरोना का प्रकोप बढ़ा, 310 संक्रमित मिले 

आर जे न्यूज़-

मेरठ में कोरोना से एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 716 मरीज मिले हैं। मृतकों में पांच मेरठ के थे और पांच आसपास के जिलों के। प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मृतकों में मेरठ के 45, 46, 32 और 60 वर्षीय व्यक्ति और 58 वर्षीय महिला थी जबकि 51, 60 वर्षीय व्यक्ति और 58 वर्षीय महिला बुलन्दशहर की थी। 89 वर्षीय महिला गाजियाबाद और 83 वर्षीय महिला बागपत की रहने वाली थी। इनकी मृत्यु की सूचना इनके परिजनों और सभी जगह के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दे दी गई है।

सहारनपुर  जनपद में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को 24 घंटे के भीतर 310 मरीज मिले, जो अभी तक एक दिन में आने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इनके साथ ही जनपद में अभी तक मिले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13031 हो गई है। उधर, शनिवार को 56 मरीज ठीक भी हुए। वर्तमान में 1492 एक्टिव मरीज हैं।
शामली में 09 कोरोना संक्रमित मिले
शामली जिले में कोरोना के अब तक के सारे रिकार्ड तोड़कर 209 लोग संक्रमित मिले हैं। 34 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में अब सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 603 हो गई है। अब तक एक दिन में 98 मरीज मिले थे।

जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को प्राप्त सैंपलों की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 209 नए केस मिले हैं। इनमें शामली शहर के 72 से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं। इनमें कई बैंककर्मी भी शामिल हैं। गांव लांक, झिंझाना में एक-एक, सिलावर में दो, रामगढ़ में एक, टांडा में दो, थानाभवन में सात, हरड़ में एक, लुहारी में एक, बधेव में एक, रामगढ़ में एक, बीवीपुर जलालाबाद, झाड़खेडी, हसनपुर, बुटराड़ी, कनियान, पंजोखरा में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला। सिंभालका में दो, कुड़ाना में पांच, सिंभालका में दो, बहावड़ी में छह, कैराना में चार, पेलखा में एक, गांव दुर्गनपुर में 19 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं।

हथछोया में दो, ऊन में दो, लिसाढ़ में दो, बसी चुंधियारी व पिंडोरा में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। गांव जसाला में 15 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। कांधला में चार, नाला, मलकपुर, एलम, भभीसा, मालेंडी, सेवापुर,  कसेरवा कलां, हाथी करौंदा, गोहरनी में एक-एक, बनत में दो, यारपुर व गढ़ीपुख्ता में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। उस्मानपुर गांव में छह कोरोना संक्रमित मिले। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि शनिवार को कोरोना के 209 नए केस मिले हैं। 34 व्यक्ति ठीक हुए हैं। इस तरह से जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 603 हो गई है।

मुजफ्फरनर शहर समेत जिले में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई, जबकि 294 नए संक्रमित मिले हैं। जनपद में मृतकों की संख्या जहां 133 हो गई है, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 2005 हो गई। शनिवार को आई रिपोर्ट में 201 पुरुष और 93 महिलाए हैं, इनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। 87 मरीज ठीक हुए हैं।

सीएमओ डॉ एमएस फौजदार ने बताया कि खतौली निवासी 40 साल की महिला को संक्रमित होने पर शुक्रवार का बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। शनिवार को 294 नए मरीज मिले हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 181, शहर से लगे क्षेत्र में 23, बघरा ब्लॉक क्षेत्र में 14, बुढ़ाना में छह, चरथावल में छह, जानसठ में 26, खतौली में 29, पुरकाजी में दो, शाहपुर में सात मरीज मिले हैं। कवाल जेल के 20 बंदी पॉजिटिव आए हैं।

शहर में भोपा रोड पर दस, पटेलनगर में नौ, नई मंडी में छह, नार्थ सिविल लाइन में आठ, साउथ सिविल लाइन में 14, एटूजेड कालोनी में पांच, गांधी कालोनी में आठ, ब्रह्मपुरी में पांच, आनंद भवन में दो, द्वारिकापुरी में तीन, कृष्णापुरी में चार, बंजारान में तीन, अग्रसेन विहार में आठ, टीचर कालोनी में आठ, सुभाषनगर में दो केस मिले हैं। अभी तक जिले में 11395 केस मिल चुके हैं। इनमें से 9257 मरीज ठीक हो गए हैं, अभी भी 2005 एक्टिव मरीज हैं।

बचाव को यह करें :-

– मास्क को नाक और मुंह पर अच्छी तरह से लगाएं।
– हाथों को बार-बार अच्छे साबुन या सैनिटाइजर से साफ रखें।
– गंदे हाथों को नाक, आंख या मुंह पर ना ले जाएं।
– बेवजह घर से बाहर ना निकलें।
– भीड़ वाली जगहों जैसे बाजार, सिनेमा हॉल, शॉपिंग कांपलेक्स, रेलवे और बस स्टेशन आदि जगहों पर ना जाएं।
– बाहर से लौटने पर घर में प्रवेश से पहले खुद को अच्छे से साफ कर लें।
– सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
– कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाकर जांच कराएं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More