फर्रुखाबाद : मकान में अकेले रह रहे वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कम्पिल/फर्रुखाबाद : मकान में अकेले रह रहे वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। दो दिनों तक मकान का गेट न खुलने पर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव कुंवरपुर ख़ास निवासी 60 बर्षीय वृद्ध कालीचरन अपने मकान में अकेले रहते थे। उनके स्वजन नोयडा में रहकर नौकरी करते हैं। दो दिन से वृद्ध घर से बाहर नही निकले और न ही घर का दरवाजा खुला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोल अंदर जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने स्वजनों को सूचना दी।
ग्रामीणो के अनुसार वह काफी लंबे समय से बीमार थे जिससे उनकी मौत हो गयी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
कानपुर : पूर्व प्रधान के भतीजे ने रंजिश के चलते तीन साल के बच्चे को मारी गोली, मौत
Comments are closed.