गोरखपुर: बदमाशों ने गली में अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
आर जे न्यूज़-
गोरखपुर जिले के शाहपुर इलाके के भैयाजीपुरम कॉलोनी बशारतपुर में मोबाइल व्यापारी वेद प्रकाश को छत से झांकने के दौरान 18 फीट से अधिक दूरी से शूटरों ने गोली मारी है। निशाना इतना सटीक था कि एक ही गोली में व्यापारी की मौत हो गई। गोली आंख में लगी और गर्दन के रास्ते बाहर हो गई थी। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे एक बात तो साफ है कि यह काम शूटर का है और नियत हत्या की ही थी। जिस वक्त घटना हुई गली में अंधेरा था। तार टूटने से बिजली गुल थी, शायद शूटर को इस बात की जानकारी भी थी। उधर, पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पर्दाफाश के लिए पुलिस की चार अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के खरैया पोखरा स्थित भोलाजीपुरम कॉलोनी में शुक्रवार की रात 10.30 बजे 30 वर्षीय व्यापारी वेद प्रकाश चौधरी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हेलमेट व मास्क लगाए गेट पर पहुंचे दो बदमाशों ने गेट खटखटाया। आवाज सुनकर पहली मंजिल की बालकनी से वेद प्रकाश के नीचे झांकते ही बदमाशों ने ऊपर गोली चला दी। आंख से घुसी गोली गर्दन से बाहर आई, जिस वजह से वेद प्रकाश की मौत हो गई। पुलिस की टीम मोहल्ले में लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। वेद प्रकाश के पड़ोसी के घर लगा सीसी कैमरा का डीबीआर खराब था लिहाजा पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
वेद प्रकाश के पिता कृष्ण स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे में नौकरी करते थे। मूलत: बस्ती के रहने वाले वेद प्रकाश की शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं। वही हत्यारों की तलाश में पुलिस की कई टीमें व क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई है। शाहपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात कृष्ण स्वरूप की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने बताया कि गोली 18 फीट से अधिक दूरी से मारी गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द पर्दाफाश कर लिया जाएगा। व्यापारी वेद प्रकाश हत्याकांड का राज मोबाइल और सर्विलांस टीम के जरिये खोलने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने वेद प्रकाश के साथ ही अन्य करीबियों के मोबाइल कॉल डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है। आस-पास के लोगों के मोबाइल की भी पुलिस पड़ताल कर रही है। वहीं दूसरी तरफ घटना के खुलासे के लिए सीओ कोतवाली के नेतृत्व में चार टीमें लगाई गई है। वेद प्रकाश ने पिपराइच इलाके में दुकान खोली थी, वहां भी पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं वेद प्रकाश को किसी बात को लेकर कोई धमका तो नहीं रहा था।
इसके अलावा कुछ और पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। शुक्रवार की रात खरैया पोखरा भैयाजी पुरम के उस गली की बिजली भी खराब थी जिस गली में वेद प्रकाश का परिवार रहता है। पता चला है कि ट्रक ने बिजली के पोल में ठोकर मार दिया था जिससे तार टूट गया था और मोहल्ले की बिजली गुल हो गई थी। बदमाशों को शायद इस बात की जानकारी थी इसीलिए वह अंधेरे में आए और गोली मारने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर ही फरार हो गए। वेद प्रकाश का मकान आखिर में होने की वजह से रास्ता बंद है और जिस रास्ते से बदमाश आए थे उसी से वापस भागे हैं।
पिता की दुकान से लौट रही छात्रा की निर्मम हत्या, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका
Comments are closed.