जैन स्वेताम्बर मंदिर कम्पिल के प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी का उत्तम चंद्र बिरावत का निधन, कम्पिल में शोक की लहर

कम्पिल/फर्रुखाबाद आज श्री विमल नाथ स्वामी जैन स्वेताम्बर मंदिर के कम्पिल फर्रुखाबाद के प्रधान प्रमुख समाजसेवी उत्तम चंद्र बिरावत के आकस्मिक निधन हो गया। उनकी जन्मदिन भूमि राजस्थान के गांव बाली की थी हाल निवासी मुंबई रहते थे उनके निधन की खबर पाते ही जैन स्वेताम्बर मंदिर कम्पिल के ट्रस्टी व समाज सेवी पुखराज डागा द्वारा जैन स्वेताम्बर मंदिर परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया इस शोक सभा में उनके शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर तक काफी संख्या में कम्पिल, कायमगंज, फर्रुखाबाद क्षेत्र के व्यापारियों, समाजसेवी, सम्भ्रांत और बुद्धिजीवी वर्ग ने जैन स्वेताम्बर मंदिर कम्पिल के परिसर पर जाकर श्रद्धासुमन शोक एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l

Chief of Jain Svetambar Temple Kampil, senior social worker Uttam Chandra Biravat dies, wave of mourning in Kampil

कम्पिल चेयरमैन उदयपाल सिंह यादव ने बताया है कि भगवान विमलनाथ स्वामी के अनन्य उपासक व धर्मोउपासक प्रमुख समाज सेवी व शैताम्बर मंदिर कम्पिल के प्रधान उत्तम चंद्र बिरावत का निधन कम्पिल क्षेत्र के लिए बहुत ही अपूर्ण क्षति है उन्होंने बताया है कम्पिल जी तीर्थ का सम्पूर्ण विकास उनके कुशल मार्गदर्शन में ही संभव हो सका है कम्पिल जी में बह एक यात्री के रूप एक रात्रि कम्पिल में पधारे थे जैन तीर्थकर को महा तीर्थ बनाने का सपना उन्होंने संजोया था जिसको उन्होंने जीवन के अंतिम क्षण तक सर्मपण किया चेयरमैन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l

जैन स्वेताम्बर मंदिर कम्पिल के महामंत्री मुकेश कुमार जैन ने बताया है कि उत्तम चंद्र बिरावत जी ने मुंबई में रहते हुए उत्तर प्रदेश के जैन स्वेताम्बर महासभा उत्तर प्रदेश के हस्तनापुर (मेरठ) के प्रधान थे उन्होंने कौशाम्बी तीर्थ का भी विकास अपने मार्गदर्शन में कराया था उन्होंने प्रयागराज (इलाहाबाद) जैन मंदिर के सम्पूर्ण विकास अपने जीवन के अंतिम क्षणो में कर गए जैन स्वेताबर मंदिर कम्पिल में परिसर में शोक सभा में कायमगंज के प्रमुख समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l केवल किशन जैन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l

निवर्तमान कम्पिल मण्डल अध्यक्ष बीजेपी किशनू चतुर्वेदी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव, मुकेश कुमार जैन, पुखराज डागा, कृपा शंकर सैनी, पियूष गंगवार, महेश शाक्य सभासद, अटल बिहारी वाजपेयी, हिमांशु श्रीवास्तव, आदि सम्भ्रांत व्यक्तियी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More