जैन स्वेताम्बर मंदिर कम्पिल के प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी का उत्तम चंद्र बिरावत का निधन, कम्पिल में शोक की लहर
कम्पिल/फर्रुखाबाद आज श्री विमल नाथ स्वामी जैन स्वेताम्बर मंदिर के कम्पिल फर्रुखाबाद के प्रधान प्रमुख समाजसेवी उत्तम चंद्र बिरावत के आकस्मिक निधन हो गया। उनकी जन्मदिन भूमि राजस्थान के गांव बाली की थी हाल निवासी मुंबई रहते थे उनके निधन की खबर पाते ही जैन स्वेताम्बर मंदिर कम्पिल के ट्रस्टी व समाज सेवी पुखराज डागा द्वारा जैन स्वेताम्बर मंदिर परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया इस शोक सभा में उनके शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर तक काफी संख्या में कम्पिल, कायमगंज, फर्रुखाबाद क्षेत्र के व्यापारियों, समाजसेवी, सम्भ्रांत और बुद्धिजीवी वर्ग ने जैन स्वेताम्बर मंदिर कम्पिल के परिसर पर जाकर श्रद्धासुमन शोक एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l

Comments are closed.