महिला पर चढ़ा इश्क का भूत, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट।

आर जे न्यूज़-

शाहजहांपुर | कहते हैं कि जब इश्क का भूत सिर पर सवार हाेता है ताे सही-गलत का अहसास खत्म हो जाता है। इश्क में पागल प्रेमी किसी भी अंजाम की परवाह किये बिना अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ाने से नहीं चूकते। फिर वह रास्ता चाहे अपराध की दुनिया का ही क्याें न हाे। कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां इश्क़ की आग में अंधी एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति काे ही माैत के घाट उतार दिया। पुलिस ने कातिल पत्नी औऱ उसके प्रेमी काे गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल पुलिस की हिरासत में खड़ी इस औरत का नाम मधु जोकि तिलहर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और इसके साथ में खड़ा इसका प्रेमी मुकेश जो कि गुड़गांव का रहने वाला है।पुलिस ने 23 घंटे के अंदर खुलासा कर प्रेमी ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।3 अप्रैल की रात 9:35 पर एक कॉल आई की जिसमे राजनपुर रोड पर एक सेंट्रो कार के नीचे शव के फंसे होने की सूचना मिली, सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक फिलहाल मैं फोर्स के गाड़ी के पीछे फसलें शव को बाहर निकाला। जवारा अधिकारियों ने पूरे किसकी जांच पड़ताल की सर सब की पहचान धनपाल पुत्र होला श्री राम निवासी ग्राम रज्जाकपुर के रूप में हुई, भाई सबसे अहम बात यह है कि मृतक के परिजनों ने किसी तहरीर अथवा किसी पर शक जाहिर नहीं किया।

मौके पर गाड़ी में मिले मोबाइल फोन आधार कार्ड बैंक की पासबुक तथा अन्य सामग्री व गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ की गई।इसी बीच 4 अप्रैल को मृतक धनपाल के भाई परमजीत ने थाना तिलहर पर मृतक धनपाल के दोस्त मुकेश निवासी खेन्टावास थाना फर्रुखनगर जनपद गुड़गांव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसकी गहनता से थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए। और पुलिस ने केस की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी।

और तत्काल पुलिस ने मृतक धनपाल की ससुराल ग्राम कसरक से मुकेश यादव निवासी खेंटावास फर्रुखनगर जनपद गुड़गांव को 5 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। और आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 1 वर्ष से उसका मृतक धनपाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था धनपाल हमारे दोनों के बीच रोड़ा बना हुआ था।जिसे हमने योजनाबद्ध तरीके से दोनों ने मिलकर गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी। विवेचना में मृतक की पत्नी मधु का नाम प्रकाश में आया जिसे 6 अप्रैल को रज्जाकपुर से गिरफ्तार कर लिया गया दोनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

वहीं मृतक की पत्नी मधु से पूछताछ में पता चला कि मृतक धर्मपाल पिछले लगभग 10 वर्षों से गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था उसकी पत्नी व दो बच्चों के साथ वही किराए के मकान में रहती थी लगभग 1 वर्ष पूर्व धनपाल ने अपने घर में टीवी केबल लगवाने के लिए केवल कर्मचारी को बुलवाया मुकेश डीटीएच केवल व्यवसाय कर्मचारी हैं, धनपाल के घर पर केवल लगाने गया उसी समय मुकेश यादव की दोस्ती धनपाल की पत्नी मधु सी हो गई|

धनपाल प्रार्थना और शाम को 8:00 बजे आता था कि उसकी पत्नी फोन करके मुकेश यादव को घर पर बुला लेती थी और मुकेश यादव जो कि वहीं का लोकल का रहने वाला था अपने घर से कभी दूध दही दही मट्ठा आदि लेकर धनपाल के घर चला जाता तो इससे उनकी गहरी दोस्ती हो गई। प्रेमिका पर इस तरीके से प्यार का भूत सवार हो गया, कि एक दूसरे के बिना देखे रह रह नहीं सकते थे, जब इसकी भनक धनपाल को हुई तो उसने मुकेश यादव को घर आने पर आपत्ति करते मुकेश को घर आने से रोक दिया तो धनपाल तो चुप कर दोनों आपस में मिलने लगे।

इस कारण धनपाल के घर में लड़ाई झगड़ा रहे लगा मुकेश की पत्नी भी उसे नजर अंदाज करती थी. और मायके चली जाती थी इसलिए मुकेश धनपाल की पत्नी से और अत्यधिक प्रभावित था और दोनों साथ रहने की जरूरत में लग गए किसी का मुकेश वाह मृतक की पत्नी ने धनपाल को बीच से हटाने की योजना बना डाली और जिसे 3 अप्रैल को इस योजना को अंजाम दे दिया गया। जिससे सड़क के किनारे मिट्टी कच्ची होने के कारण गाड़ी फस गई जैसे सारा भेद खुल गया। गुड़गांव के रहने वाला मुकेश हरियाणा नंबर की सैंटरो कार से धनपाल की हत्या करके गाड़ी लेकर भाग जाता तो हत्या की घटना को दुर्घटना का रूप देने में दोनों सफल हो जाते हैं और कभी पकड़े नहीं जाते।

इस घटना से परिवार शोक सिंध की लहर छा गई लोगों के तले सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इंजेक्शन सिरिंज, सैंटरो कार, एक हथोड़ा, लोहे की चैन, दो डिस्पोजल गिलास, एक जोड़ी सैंडल, दो मिर्चा पकौड़ी, और चटनी एक प्लास्टिक की ढाई सौ एमएलपीसी जिस पर (इरेस) लिखा था। दो सैमसंग मोबाइल फोन, पहचान पत्र, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, घटनास्थल पर 350 वाला व्यक्ति की जामा तलाशी से 1640 बरामद हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More