त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर

आर जे न्यूज़-

सुलतानपुर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कों शान्तिपूर्वक ,निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान के दृष्टिगत थाना क्षेत्र बंधुआकलां के बंधुआ कलां व हसनपुर – मनियारपुर में मतदाता एवं प्रत्याशियों के साथ चौपाल लगाकर गोष्ठी की गयी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शान्ति व सौहार्दपूर्ण रुप से मतदान करने तथा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए बताया गया |

उनकी समस्याए सुनी गई । रजिस्टर नम्बर-8 के विषय में अवगत कराया गया व अवैध शराब बनाने, बेचने वालों व अवैध शराब वितरित करने वालो के विरुद्ध तथा आरजक तत्वों पर शख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही साथ कोविड-19 की गाइड़ लाइन से अवगत कराते हुए मास्क लगाने सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करने करने हेतु बताया गया ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद में धारा 144 सीआरपीसी लागू है पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह पर कदापि एकत्र न हो अपितु उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । चुनाव आचार सहिंता के पालन करने हेतु अवगत कराया |

5 दोस्त शिकार करने गए जंगल में, 4 की मौत 1 लापता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More