तेज रफ्तार की कहर से युवक की मौत मचा कोहराम

आर जे न्यूज़-

बाराबंकी | सुबह करीब 4 बजे दिल्ली से कमा कर वापस आ रहें युवक को पुलिस लिखी इनोवा कार ने टक्कर मार दी जिससे थाना असंद्रा क्षेत्र के युवक की दर्दनाक मौत हों गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इसकी सूचना परिजनों को दी तों घर में कोहराम मच गया |

प्राप्त जानकारी के अनुसार असंद्रा थाना क्षेत्र के इमलिहा मजरे किठैया निवासी करीब24 वर्षीय युवक सुनील कुमार पुत्र रघुपत पाल जो कि रोजी-रोटी के चक्कर में दिल्ली गया था होली का त्यौहार नजदीक देख युवक अपने वतन वापस आ रहा था बुधवार की सुबह करीब 4 बजे बड़ेल बाराबंकी पहुंचा तभी स्पाइस होटल के सामने तेज रफ्तार इनोवा कार यूपी 32 एच सी 0802 जिस पर पिछले शीशे पर पुलिस लिखा हुआ है ने जोरदार टक्कर मार दी |

जिससे युवक की मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जब इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी तों घर में कोहराम मच गया और वृद्ध पिता गांव के प्रधान वीरेंद्र सिंह के साथ मौके पर रवाना हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इनोवा को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी चालक की तलाश कर रही है,
मृतक का पिता रघुपति पाल पान की गुमटी से किसी तरह गुजर बसर करता है |

मृतक का एक वर्षीय पुत्र घर में आ रहें नातेदार रिश्तेदारों को देख कर अवाक हैं और मां को रोते देख खुद रोने लग जाता है, गांव निवासी सुरेंद्र पाल हरीशंकर शुभम शुक्ला मोनू असलम ने बताया कि सुनील स्वभाव से काफी मृदु भाषी और मिलनसार था और लोगों से काफी हिलमिल कर रहता था, परिजनों की हालत देखकर सभी की आंखें नम हो जाती है।

संवाददाता- धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बाराबंकी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More