सहायता अभियंता और अधिशाषी अधिकारी ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण
आर जे न्यूज़-
दुदही(कुशीनगर) | नवसृजित नगर पंचायत दुदही में बन रही गिदहवां-हाईस्कूल मार्ग का संयुक्त निरीक्षण पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता एस.के.विश्वकर्मा और नगर के अधिशाषी अधिकारी अवैधनाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुंदन ने सड़क की भूमि की पैमाइश करा कर इंटरलॉकिंग कराने की मांग की जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संबंधित विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि बन रही सड़क की चौड़ाई कम होने की शिकायत नगर के लोगों ने ई.ओ.से की थी जिस पर ई.ओ. ने सड़क के दोनो ओर पटरी के किनारों पर इंटरलाकिंग कराने का भरोसा दिलाया।दोनों अधिकारियों ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार को हिदायत भी दी।इस अवसर पर व्यापारी नेता राजेश गुप्ता, श्रीनिवास,विशाल,अनुराग, प्रिंस, डबलू, राणाप्रताप सिंह आदि मौजूद
रहे |
तिहाड जेल में बंद नीरज बवानिया बन कर 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 गिरफ्तार
Comments are closed.