वाराणसी: नदेसर में दिनदहाड़े चाय विक्रेता को गोली मारी, मचा हड़कंप
आर जे न्यूज़-
वाराणसी के नदेसर क्षेत्र में रविवार की दोपहर चाय विक्रेता अशोक गुप्ता को गोली मारने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अशोक को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। अशोक की हालत गंभीर देखते हुए उसे मलदहिया स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर पहुंची कैंट थाने की पुलिस वारदात की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, असलहे से निकली गोली चाय विक्रेता अशोक के कंधे में लगी है। पुलिस वारदात की वजह पुरानी रंजिश सहित अन्य कारणों को मान कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
वहीं, एसएसपी अमित पाठक मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में घायल चाय विक्रेता का हालचाल जानने पहुंचे हैं। उधर, स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्होंने जब गोली चलने की आवाज सुनाई दी और फिर उन्होंने अशोक को लहूलुहान देखा तो घटना की जानकारी हुई। फिलहाल यह समझ नहीं आया कि गोली मारने वाले कौन थे और क्यों फायरिंग की गई |
टीएमसी सांसद तपन दासगुप्ता दे रहे धमकी, वोट नहीं, तो बिजली और पानी नहीं :पश्चिम बंगाल
Comments are closed.