ग्राम पंचायत कहाव मे दो मंजिले मकान का बरजा गिरने से 25 वर्षीय युवक की मौत

आर जे न्यूज़-

भागलपुर (देवरिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कहांव में दो मंजिला छत का बरजा गिरने से अमित कुशवाहा पुत्र केशव कुशवाहा उम्र 25 वर्ष की आज प्रातः 8:00 बजे घटनास्थल पर मौत हो गई। ज्ञात हो कि केशव कुशवाहा के 3 पुत्र जिसमें दीपक स्वरुप अमित कुशवाहा घर का चिराग रहा, जो बरठा चौराहे पर बरहज मार्ग में जन सेवा केंद्र का संचालक करता था, आज दिनांक 5 मार्च 2021 को प्रातः 8:00 बजे अपने दो मंजिलें मकान के छत के लिए जोड़ाई कराने के लिए दीवाल की सफाई कर रहा था |

अचानक बरामदे पर बने बरजा और दीवार लगभग 20 फीट नीचे जमीन पर गिर गया, जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई, इसकी माता श्रीमती शीला देवी आवाज सुनकर घर में से निकली और दरवाजे के सामने दीवाल और बरजा गिरा नीचे दबे पुत्र को देखकर सीना फाड़ कर दहाड़ दहाड़ कर रोने लगी |

दहाड़ सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़े और युवक को दबे बरजे और दीवाल से निकालकर बाहर किए, लेकिन उपस्थित लोगों के अनुसार घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो चुकी थी, दिल को ढाढस देने के लिए देवरिया किसी निजी चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित बताया |

केशव कुशवाहा का दूसरा पुत्र अमरजीत उम्र 22 वर्ष किसी प्राइवेट फैक्ट्री में दाल रोटी का इंतजाम करता है, तीसरे नंबर का पुत्र शंभू कुशवाहा उम्र 18 वर्ष जो गोरखपुर रहकर माता-पिता का बैसाखी बनने की कोशिश करता है, केशव कुशवाहा की माली स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहने के कारण बच्चों को उच्च शिक्षा देने में सक्षम नहीं रहे |

जिससे बड़ा पुत्र इस घर का चिराग बनकर कंप्यूटर चला कर दाल रोटी का इंतजाम करता था, जो आज दीपक बुझ गया जिसे बरठा चौराहे सहित क्षेत्र में उसके स्नेह प्रेम से आज न रहने पर मातम छाया रहा, बरठा चौराहे की लगभग 50% दुकानें बंद रही उक्त घटना की सूचना पर मईल थाना उपनिरीक्षक हरिलाल राव कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार यादव, होमगार्ड छठु प्रसाद मौके पर पहुंचे परिजनों के प्रार्थना पत्र पर सूचना दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पीएम के लिए भेज दिए।

शिवप्रताप कुशवाहा संवाददता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More