नवाब गंज टोल पर टोल टैक्स से बचने के लिए खेला जा रहा अनोखा खेल

फास्टैग में फर्जीवाड़े की वजह से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया  को हर रोज लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. यह कहानी सिर्फ उत्‍तर प्रदेश की ही नहीं है बल्कि बिहार में भी ऐसा ही खेल चल रहा है.

फास्टैग में फर्जीवाड़े की वजह से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को रोज बड़ा नुकसान हो रहा है.

महंगे टोल टैक्स से बचने के लिए गाड़ी चालक एक अनोखा खेल खेल रहे हैं. उनके इस खेल का जब खुलासा हुआ तो टोल प्लाजा और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया  के अफसरों के हाथ-पैर फूल गये. पता चला कि इस खेल में राजस्व का लाखों का नुकसान हो रहा है. टोल प्लाजा के अफसरों ने जब रैंडमली चेकिंग की तो इसका खुलासा हुआ. पता चला कि टोल से पार होने वाली गाड़ी तो कोई और है, लेकिन फास्टैग  किसी और ही गाड़ी का लगा हुआ है.

इस फर्जीवाड़े को उत्‍तर प्रदेश के लगभग हर टोल प्लाजा पर अंजाम दिया जा रहा है. फर्जीवाड़े की कहानी कुछ यूं है. जब से फास्टैग अनिवार्य किया गया है तब से टोल पर पैसा ऑटोमेटिकली कट रहा है. ऐसे में इस सिस्टम का फायदा उठाते हुए बड़ी गाड़ी वालों ने अपने वाहन पर छोटी गाड़ी का फास्टैग लगा कर टोल पार कर लिया. ऐसा करके उन्होंने 300 से 400 रुपये तक की टैक्स चोरी कर ली.

उन्नाव का नवाबगंज टोल प्लाजा

उन्नाव के नवाबगंज टोल प्लाजा पर ऐसी ही कहानी कुछ दिनों पहले सामने आयी. टोल से गुजरने वाले UP78CT 3838 नंबर वाले टैंकर पर मिनी बस का फास्टैग लगा हुआ था. अब ऐसा करके टैंकर चालक ने प्रति फेरा 135 रुपये की टैक्स चोरी कर ली. टू एक्सेल वाले टैंकर को 260 रुपये देने होते हैं. जबकि मिनी बस का फास्टैग लगाकर उसने सिर्फ 125 रुपये में ही टोल पार लिया. टोल के डीजीएम ऑपरेशन रवि चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसे ही एक दूसरे टैंकर ने कई फेरे लगाए उससे 25 हजार रुपये के नुकसान का पता चला. बाद में इसकी वसूली की गयी।

टोल प्‍लाजा पर वाहनों से टैक्‍स कुछ इस तरह लिया जाता है

टोल प्लाजा पर अलग-अलग गाड़ियों के पार होने के अलग-अलग रेट हैं. जितनी बड़ी गाड़ी उतना ही ज्यादा टैक्स. उदाहरण के लिए उन्नाव के नवाबगंज टोल प्लाजा का रेट देखिये तो पता चल जायेगा कि आखिर ऐसा फर्जीवाड़ा क्यों किया जा रहा था. इस टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन के लिए 75 रुपये है, तो मिनी बस और लाइट कॉमर्शियल वाहनों के लिए 125 रुपये रेट है. वहीं, दो एक्सेल वाले बस और ट्रक के लिए 260, तो तीन एक्सेल वाले वाहनों के लिए 285 रुपया टोल रेट है.

चार और छह एक्सेल वाले वाहनों के लिए 410 रुपये अदा करने होते हैं. इससे ऊपर के वाहनों के लिए 500 रुपया रेट है. ऐसे में 500 रुपया टैक्स वाला ट्रक फर्जीवाड़े से सिर्फ 75 रुपये में पास हो रहा था.

क्यों नहीं थम रहा ये फर्जीवाड़ा

टोल प्लाजा के अफसरों ने एक सुर में कहा कि इस फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनके पास कोई राइट नहीं है. वो या तो जिला प्रशासन को सूचित करते हैं या फिर पुलिस को. दूसरी बड़ी समस्या ये है कि टोल गाड़ियों की भीड़ होने से गहराई से इस बात की जांच नहीं हो पा रही है. मैनुअली जब टैक्स वसूला जाता था तो टोल का कर्मचारी गाड़ी देखकर टोल लेता था. अब ऑटोमेटिक सिस्टम हो जाने के कारण ये समस्या आ रही है. जैसे ही ऐसे किसी फ्रॉड का पता चलता तो हम बैंक से सम्पर्क करके या तो उस गाड़ी का फास्टैग कैंसिल करवाते हैं या फिर उसको गाड़ी के हिसाब से चेंज करवाते हैं

(संवाददाता सूर्य कांत द्विवेदी)

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More