एसडीएम कायमगंज के औचक निरीक्षण से अल्ट्रासाउंड संचालकों में मचा हड़कंप।
आर जे न्यूज़-
कायमगंज/फर्रुखाबाद। तहसील कायमगंज के उपजिलाधिकारी नरेंद्र सिंह के द्वारा कायमगंज के विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर जोरदार छापेमारी की गई जिससे पूरे नगर में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण किया। वहीं कुछ अल्ट्रासाउंड संचालकों को निरीक्षण की जानकारी होने पर अल्ट्रासाउंड बंद करके फरार होते हुए नजर आए।
एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ सैंटरो पर अभिलेखों में गड़बड़ी पाई गई है। जिसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन से अल्ट्रासाउंड सेंटरों की शिकायत की गई थी। इसीलिए सेंटरों पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान शरद अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद मिला पाया गया। एसडीएम ने प्रतोष अग्रवाल, शरद अल्ट्रासाउंड सेंटर, फरीदी अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर, सूर्या नर्सिंग होम सहित पांच अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी की। जिनमें से एक अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद पाया गया। खामियां ओआते गए |
सेंटरों की जांच की जा रही है। जाँच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी के दौरान खामियां मिलने वाले सेंटरों पर एसडीएम ने संचालकों को सुधारने के कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर कायमगंज चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग वर्मा सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
गंगा स्नान को जाते समय बडा हादसाः साथी घायल, दो युवकों की मौत से कोहराम
Comments are closed.