उन्नाव में सड़क हादसे में 3 लोगो की हुई दर्दनाक मौत

आर जे न्यूज़-

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के भदेवना गांव निवासी शशिकांत 30 वर्ष पुत्र राधेश्याम , महेश 20पुत्र परसादी कश्यप व धनीराम 42 वर्ष पुत्र हुबलाल निवासी सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जुड़ापुरवा गांव के यूके लिप्टिस की लकड़ी कटवा कर बरहाली काटा कराने जा रहे थे । ट्रक आगे था ।

यह तीनों लोगो पीछे से बाइक से जा रहे थे । तभी ट्रक ड्राईवर ने ट्रक को सुब्बा खेड़ा गांव के सामने सड़क पर रोक कर दूसरी गाड़ी वाले से बात करने लगा । तभी पीछे से बाइक ट्रक में घुस गई । जिससे शशिकांत व महेश व धनीराम की मौत हो गई ।

(संवाददाता सूर्यकान्त द्विवेदी)

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More