हाई टेंशन तार की चपेट मे आने से ट्रैक्टर ट्राली पर लदी फ़सल जल कर राख
आर जे न्यूज़
घोरावल सोनभद्र : विद्युत के लटकते तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्राली पर लदे मटर की फसल जलकर खाक हुई । शुक्रवार को दोपहर में एक ट्रैक्टर की ट्राली पर मटर की फसल मड़ाई के लिए ले जाते समय रास्ते में विद्युत तार से छू जाने के कारण जलकर नष्ट हो गयी।
बताया गया कि बंधा निवासी किसान मंगला प्रसाद अपनी मटर की फसल मड़ाई के लिए दुबखिली गांव से लेकर अपने गांव ला रहे थे।रास्ते में धनावल गांव के पास सड़क किनारे लटकते विद्युत तार की चपेट में आने से ट्राली में लदी फसल में आग लग गयी।अचानक हुए घटनाक्रम से ग्रामीण स्तब्ध दिखे ।
आनन फानन में आग बुझाने के लिए ग्रामीण जुट गए जब तक आग बुझती ट्राली पर लदी सारी फसल जल चुकी थी।गनीमत रही कि समय देख ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को ट्राली से अलग कर दिया था नही तो बड़ी घटना हो सकती थी।
हालांकि मौक से बताया गया कि लटकते तार की कई बार शिकायत विद्युत विभाग ने की थी।लेकिन समस्या जस की तस बनी रही जिसकी वजह से किसान को हजारों का नुकसान हो गया।
जनपद फर्रुखाबाद के 8 चौकी इंर्चाज लाइन हाजिर, तैनाती में फेरबदल
Comments are closed.