महाराणा स्पोर्टिंग क्लब का हुआ समापन चुरावनपुर ने मारी बाजी

आर जे न्यूज़-

गाजीपुर। जखनियां तहसील के खतीरपुर मे महाराणा स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व छात्रनेता व जिला पंचायत प्रत्याशी पीयूष विक्रम यादव ने फीता काटकर खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किये महाराणा प्रताप स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चुरावनपुर की टीम ने 17 रन से मैच जीत कर सीरीज अपने नाम किया।

टॉस जीतकर महाकाल सपोर्टिंग क्लब रामपुर बलभद्र की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया, पहले बैटिंग करने उतरी चुरावनपुर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 82 रन का लक्ष्य दिया,जबाब में महाकाल स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने 12 बाल पहले ही पूरी टीम 65 रन पर ढेर हो गयी औऱ सीरीज पर चुरावनपुर ने कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि पीयूष विक्रम यादव और एनजीओ प्रकोष्ट के जिला संयोजक रविन्द्र श्रीवास्तव ने विजेता टीम को 2100 और उपविजेता टीम के 1100 रु0 साथ मे कप देकर सम्मानित किया, वही मैन आफ द सीरीज रामधुन चौहान को शील्ड देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता टीम में कुल 16 टीमो ने भाग लिया था, इस अवसर पर पीयूष यादव ने बताया कि क्रिकेट ग्रामीण क्षेत्रो में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है,क्रिकेट खेल से युवाओं का शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही अपनी प्रतिभा को निखारने का सबसे अच्छा मौका भी मिलता है जिससे कि खेल के माध्यम से क्षेत्र ही नही बल्कि प्रदेश औऱ देश मे अपनी पहचान बनाने का मौका मिलता है।

  साथ ही पीयूष विक्रम यादव ने विजेता टीम को एक हजार और उपविजेता टीम को 500 रुपया अपनी तरफ से देकर सम्मानित किया इस अवसर पर महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएसन प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव,कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव,प्रबंधक सुधीर यादव,समाजसेवी उपेन्द्र यादव महाराणा प्रताप स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष नीरज खरवार, उपाध्यक्ष नीरज सिंह व व्यवस्थापक शुभम सिंह, गौरव सिंह, सत्यम सिंह, दीपक, मोनू, छोटू और सैकड़ो दर्शकगण उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More