कानपुर : भयंकर सड़क हादसा, पिकअप व ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त टक्कर में 4 की मौत, 12 घायल

कानपुर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। बिल्हौर में जीटी रोड पर ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार तीन बच्चों समेत चार की मौत हो गई। घटना में 12 से अधिक लोग घायल हो गए।

Kanpur: 4 killed, 12 injured in fierce road accident, pickup and tractor trolley

शिवराजपुर में रहने वाले लोग बच्चे का मुंडन कराने के लिए मकनपुर स्थित जिंदाशाह मदार की दरगाह पर जा रहे थे। शिवराजपुर के हरनू गांव निवासी देवनारायण अपने एक साल के बेटे शौर्य का मुंडन कराने के लिए रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से मकनपुर जा रहे थे।

तभी जीटी रोड पर लालपुर क्रॉसिंग के पास पीछे से आ रही पिकअप ने ओवरटेक के दौरान ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिससे घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ट्राली के नीचे दबकर हरनू के मुकेश कुमार की बेटी श्रद्धा (19), ककवन जरैपुरवा निवासी रामराज का बेटा अंशु (7) और दिनेश के 10 वर्षीय बेटे राज की मौत हो गई।

जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर बिल्हौर और शिवराजपुर थानों का फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को बिल और सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे की सूचना पर एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।

कमलेश शुक्ल की रिपोर्ट 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More