सावधान! बीमार कुत्ते से आपकी जान को भी खतरा

लखनऊ : इस बरसात के मौसम में मच्छरों व गंदगी के चलते रोगों से ही नहीं, कुत्तों से भी सावधान रहे वरना जान खतरे में पड़ सकती है। कुत्तों में कई जानलेवा बीमारियां हो रही हैं जो सिर्फ उसके लिए ही नहीं, इंसान के लिए भी खतरनाक है। अगर आप कुत्ते पालते हैं तो सावधान रहें और उसका इलाज कराएं। कुत्ता नहीं पालते हैं तो भी बेफिक्र न रहें। आवारा कुत्तों से बचकर रहें।

प्रशासन की बेपरवाही से शहर में कई बीमार आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। अगर किसी रोगग्रस्त कुत्ते ने काट लिया तो जान पर बन आएगी। दरअसल, नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग के ढीले रवैये के कारण लंबे समय से आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन नहीं कराया गया है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी वर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में कुत्तों में इंफेक्शन फैलने का सबसे अधिक खतरा रहता है। इस दौरान 50 से 60 कुत्ते रोजाना अस्पताल में लाए जा रहे हैं। रैबीज, मैगट्स, पारवो, कैनाइडिस्टेबर, लिप्रोस्पारोसिस नामक बीमारी तेजी से फैल रही है। कुत्तों के संपर्क में आने से ये बीमारियां इंसानों को भी अपना शिकार बना लेती हैं।

ये हैं लक्षण-
कुत्ते के मुंह से टपकती लार, शरीर में पड़े कीड़े, बार-बार उल्टी दस्त होना, तेज बुखार।

ये है बीमारी और मुश्किल

इन दिनों मैगट्स रोग कुत्तों में सबसे अधिक होता है। उनके शरीर में गहरे घाव हो जाते हैं और कीड़े पड़ने से उसका शरीर धीरे-धीरे खोखला हो जाता है। खून में कमी होने के साथ कुत्तों की मौत हो जाती है। इस मौसम में दूसरा भयंकर रोग पारवो है जिसमें उल्टी व दस्त की शिकायत होती है। समय पर इलाज नहीं होने पर मौत हो जाती है। कैनाइनडिस्टेंपर रोग भी तेजी से फैल रहा है जिसमें कुत्ता तेज बुखार के साथ शिथिल पड़ जाता है। रैबीज से अधिक खतरनाक रोग लिप्रोस्पारोसिस है। इस रोग से कुत्ते किसी अन्य जानवर या इंसानों को काटने के लिए दौड़ते हैं। इसके इंफेक्शन से पीड़ित का समय पर इलाज न होने पर मौत भी सकती है।

ऐसे फैलता है रोग

चिकित्सकों के मुताबिक, आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन नहीं होने के कारण रोग एक से दूसरे कुत्ते में तेजी से फैलते हैं। पालतू कुत्तों के रखरखाव के साथ आवारा कुत्तों पर नजर रखना बहुत जरूरी है। इस मौसम में बीमारी से ग्रसित कुत्ते आपस में झगड़ते हैं। चोट लगने के कारण इंफेक्शन दूसरे कुत्तों में और तेजी से फैलता है।

बचाव के लिए यह करें

आवारा कुत्तों से दूरी बनाकर रखें

पालतू कुत्ते में कोई भी बीमारी महसूस करें तो तुरंत इलाज कराएं।

कुत्ते के काटने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

पालतू कुत्तों को भीगने से बचाना चाहिए।

कुत्तों के खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

घर के आसपास गंदगी न रखें।

ज्ञान चन्द राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता लखनऊ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More