स्टेट एवं नेशनल चैम्पियन रही पूजा तोमर की मौत से सहमा मथुरा जिला, पहलवानों में रोष

आर जे न्यूज़-

मथुरा। रोहतक में रंजिशन के चलते एक अखाड़े में बीतीरात ताबड़तोड़ गोलीबारी में मथुरा की पूजा पहलवान सहित पांच पहलवानों की मौत हो गई है। महिला पहलवान पूजा मथुरा के थाना यमुनापार क्षेत्र के गांव सिहोरा के रामगोपाल की पुत्री थी। पूजा के पिता व अन्य परिजन रात को ही मथुरा से रोहतक रवाना हो गए। बता दें कि मथुरा की पहलवान पूजा अपने भार वर्ग की प्रतियोगिता में स्टेट और नेशनल चैंपियन रह चुकी है।

शनिवार प्रदेश उपाध्यक्ष कुश्ती संघ के कमलकिशोर वार्ष्णेय ने जल्द ही हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की है। विदित रहे कि रोहतक के जाट कॉलेज में कुश्ती कोच सुखवेंद्र मोर ने शुक्रवार रात अंधाधुंध फायरिंग कर मुख्य कुश्ती कोच मनोज, उनकी पत्नी सहित पांच लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में पूजा तोमर भी शामिल हैं। पूजा तोमर मूलरूप से मथुरा जिले के जमुनापार थाना क्षेत्र के गांव सिहोरा निवासी थीं।

वर्तमान में उनका परिवार मथुरा के लक्ष्मीनगर में रहता है। मथुरा में पहलवान पूजा तोमर के पिता रामगोपाल की चौधरी मार्केट है। पिता और भाई विष्णु कपड़े की दुकान करते हैं। मृतका के भाई विष्णु ने बताया कि उनकी एक बहन राधा की शादी हो चुकी है। दूसरी बहन शीतल है। तीसरी बहन पूजा सबसे छोटी थी। विष्णु ने बताया कि पूजा तोमर वर्ष 2014 से वर्ष 2020 तक 57 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिताओं में लगातार यूपी चैंपियन रह चुकी थी। वह वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में इसी भार वर्ग में नेशनल चैंपियन भी रही। विष्णु ने बताया कि पूजा 26 जनवरी को मथुरा आई थी और कुछ दिन बाद फिर रोहतक के अखाड़े में चली गई थी।

शनिवार जिला कुश्ती संघ के महासचिव जनार्दन पहलवान ने बताया कि पूजा तौमर पुत्री रामगोपाल तौमर गांव सिहोरा जमुनापार में 26 से 28 जनवरी 20 नेशनल पटना बिहार में सिल्वर मेडल खेलों इंडिया कोल्हापुर महाराष्ट्र में सिल्वर मेडल गौतम बुध नगर नोएडा स्टेट चैम्पियनशिप में फर्स्ट रही हिन्दू इंटर कालेज कोसीकलां स्टेट चैम्पियन शिव में फर्स्ट रही शामली स्टेट चैम्पियन शिप में सेंकड रही आदि अनेक पदक प्राप्त किए है। एक होनहार बालिका पहलवान हमारे बीच में नहीं रही है मथुरा के पहलवानों में काफी रोष है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More