सुल्तानपुर : जानलेवा हमले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बल्दीराय/सुल्तानपुर- वल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटली गांव के बाहर घात लगाए बैठे लोगों ने आफिस जा रहे युवक मुकेश दूबे को लोहे की रॉड से मार-मार कर अधमरा कर छोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश दूबे धनपतगंज ब्लाक के ग्रामसभा केवटली के प्रधान का भ्रष्टाचार जनता के समक्ष उजागर कर रहे थे। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान के गले में फास लगना शुरू हो गया है। पंचायत चुनाव नजदीक है।भ्रष्टाचार उजागर होने के कारण वर्तमान प्रधान जी की धवि खराब हो रही है।यह बात प्रधानपति व उनके गुर्गों को नागवार लगने लगा।आपको बताते चलें कि केवटली निवासी मुकेश दूबे कुड़वार बाजार स्थित बड़ौदा बैंक के नीचे बेसमेंट में बच्चों को कंप्यूटर सेंटर चलाते हैं, बदमाशों को पता था कि मुकेश अपने आफिस जाने वाले हैं। गांव के बाहर घात लगाए बैठे लोगों ने घटना से अंजान मुकेश दूबे पर लोहे के राड से जानलेवा हमला कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर ग्रामीणों को आते देख बदमाश रफूचक्कर हो गए। ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। स्थानीय बल्दीराय पुलिस को पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-31/21 धारा-147/148/307/323/342/504/506/34 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.दिनेश सिंह पुत्र यशवंत सिंह 02.सुमित सिंह पुत्र दिनेश सिंह 03.राम लखन सिंह पुत्र यशवंत सिंह को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया।

जिला अस्पताल में भर्ती मुकेश दूबे ने बताया कि मेरे विरुद्ध साजिश के तहत शोशल मीडिया पर कम्प्यूटर केंद्र में अय्याशी पढ़ी महंगी, लोगों ने पीटा नामक भ्रामक शीर्षक से कथित पत्रकारों द्वारा लोगों के बीच गलत मैसेज डायवर्ट करने की कोशिश की गई।कथित पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More