कुमारगंज वन रेंज के हरिग्टनगंज क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान

आर जे न्यूज़-

मिल्कीपुर अयोध्या। कुमारगंज वन रेंज के हरिग्टनगंज क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है जहां वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज अवैध कटान को बंद करवाने के लिए तरह-तरह की जुगत अपना रहे हैं लेकिन वन कर्मियों की मिलीभगत से उसी तरीके से लकड़ी ठेकेदार भी अपनी जुगत अपनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

हरिग्टनगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी मोतीगंज अंतर्गत काशीराम का पुरवा गांव से लकड़ी ठेकेदार सूबेदार ने वन विभाग के बीट प्रभारी दीपक शुक्ला एवं क्षेत्र में तैनात वाचर विकास दूबे की संलिप्तता के चलते 2 दिन पूर्व एक पेड़ नीम व एक पेड़ गूलर का काटकर उठा ले गया था पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज पीयूष मोहन श्रीवास्तव को दी तो आनन-फानन में बीट प्रभारी अपने वाचर विकास दूबे को मौके पर जाने को कहा लेकिन वाचर ठेकेदार के खिलाफ कैसे कार्यवाही कराता क्योंकि ठेकेदार से वह तो अपनी मोटी रकम वसूल करता रहता था |

इसका खुलासा उस समय हुआ जब ठेकेदार का ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वायरल ऑडियो में ठेकेदार सूबेदार बता रहा है कि विकास दूबे नाम का कर्मचारी प्रतिबंधित पेड़ों को कटवाने के लिए मुझसे पैसा लिया करते है मामला उजागर होने के बाद विकास दूबे ठेकेदार को फोन करके बताया कि मेरा नाम किसी से मत लेना फिलहाल मैं आपकी मदद करता रहूंगा क्योंकि हमारे भाई रेंज कार्यालय में रहते हैं। संबंधित अधिकारी ने ना तो अवैध कटान में संलिप्त वाचर के खिलाफ कोई कार्यवाही की और ना ही ठेकेदार के खिलाफ।

वही दूसरी ओर उत्तरपारा गांव में लकड़ी ठेकेदार द्वारा विशालकाय गूलर का पेड़ काटा जा रहा था क्षेत्रीय लोगों ने इसकी जानकारी जिले के टॉपर प्रभारी रविशंकर प्रसाद को दे दी जानकारी मिलने के बाद टास्क फोर्स प्रभारी रविशंकर प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर देखा तो विशालकाय गूलर का पेड़ कटा हुआ था और लकड़ी पड़ी हुई थी मौके पर कोई नहीं मिला उसी की जब इर्द-गिर्द और देखा तो दोपहर जामुन के जेसीबी से उखाड़ कर काटे गए थे |

उस लकड़ी को भी बरामद कर लिया यदि इसी तरीके से क्षेत्र में अवैध कटान होता रहा तो क्षेत्र पूरा वीरान हो जाएगा लेकिन इससे क्या मतलब है उन वन कर्मियों और उन वचनों को जिनको पैसे से ही मतलब है अब देखना है कि टास्क फोर्स की टीम ने अवैध कटान पकड़ा है और पूरे मामले की जानकारी वन क्षेत्राधिकारी पीयूष अब देखना है कि वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव द्वारा दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More