जिला अस्पताल के प्रथम गेट पर लगा महिला चिकित्सालय का बोर्ड भ्रमित कर रहा मरीजों को

आर जे न्यूज़-

महोबा | जिला अस्पताल मैं महिला अस्पताल की जगह छोटी होने की वजह से महिला जिला अस्पताल को जिला अस्पताल से महज 500 मीटर दूरी जिला पंचायत कार्यालय के नजदीक लगभग 1 महीने पहले स्थानांतरण कर दिया गया है |

वही महीना भर के आसपास का समय बीत जाने के बाद भी जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से जिला महिला चिकित्सालय का बोर्ड जिला अस्पताल के प्रथम गेट पर लगा है | गौरतलब हो कि जिला अस्पताल से महिला चिकित्सालय को लगभग एक महीने पहले स्थानांतरण कर दिया गया है, और महिला चिकित्सालय को सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी है पर जिला चिकित्सालय के अधिकारी आज भी महिला चिकित्सालय का प्रथम गेट पर बोर्ड लगाकर यह संदेश जिले में पहुंचा रहे हैं |

कि महिला जिला चिकित्सालय अभी भी जिला अस्पताल पर मौजूद है वही हम आपको बता दें कि जिला चिकित्सालय मे आए दिन आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है |

फिर भी आला अधिकारियों की नजर प्रथम गेट पर लगे बोर्ड पर क्यों नहीं पड़ी जिस पर साफ-साफ महिला चिकित्सालय अंकित है इस भूल से यह संदेश जिले में जा रहा है कि आज भी जिला अस्पताल के अंदर महिला अस्पताल मौजूद है | वही इस बोर्ड देखकर गांव से आने वाले मरीज भ्रमित होकर महिला चिकित्सालय ना जाकर वह जिला अस्पताल पर आ जाते हैं और उनको असुविधा का सामना करना पड़ता है |

वही इसकी जानकारी के लिए जब हम चिकित्सा अधिकारी आर पी मिश्रा के कक्ष पर गए तो वह अपने कक्ष पर मौजूद नहीं थे
वही प्रथम गेट से यह बोर्ड हटाकर अगर महिला चिकित्सालय का स्थानांतरण पता लिख दिया जाए तो मरीजों को इधर-उधर न भटकना पड़े |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More