उत्तर प्रदेश शासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, 10 सीनियर आईएएस अफसरों के हुए तबादले

आर जे न्यूज़-

उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। यूपी सरकार ने 10 वरिष्ठ आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया। तबादला सूची के अनुसार आलोक टंडन के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइआइडीसी) पद का अतिरिक्त प्रभार मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को सौंप दिया है।

विधानमंडल के बजट सत्र से पहले अपर मुुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त संजीव मित्तल का तबादला करते हुए इस पद पर एस.राधा चौहान को तैनात किया गया है। बजट की तैयारियों के बीच मित्तल को हटाने के पीछे वित्त विभाग की अड़ंगेबाजी वाली कार्यशैली को माना जा रहा है। गौरतलब है कि निवेश से जुड़े प्रस्तावों में अनायास अड़ंगा लगाने पर बीते दिनों मुख्य सचिव ने वित्त विभाग को पत्र लिखते हुए ऐसी प्रवृत्ति से बचने के लिए कहा था।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखे जाने के बाद ऊर्जा विभाग में वर्षों बाद अपर मुख्य सचिव और पावर कारपोरेशन के सीएमडी के पद पर अलग-अलग आएएएस को तैनात किया गया है। अब कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा को जहां ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा विभाग का भी दायित्व सौंपा गया है वहीं एम.देवराज पावर कारपोरेशन के सीएमडी और जल विद्युत निगम व उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

राजेंद्र कुमार तिवारी : मुख्य सचिव : मुख्य सचिव के साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

आलोक सिन्हा : कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव राज्य कर तथा मनोरंजन कर विभाग : अपर मुख्य सचिव राज्य कर तथा मनोरंजन कर विभाग का प्रभार हटाते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग का अतिरिक्त प्रभार

संजीव मित्तल : अपर मुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त, अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त एवं वाह्य सहायतित परियोजना, अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण व अध्यक्ष प्रशासनाधिकरण-2 : अपर मुख्य सचिव राज्य कर विभाग के पद पर तैनाती के साथ अध्यक्ष राज्य सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण व अध्यक्ष प्रशासनाधिकरण-2 का अतिरिक्त प्रभार

एस.राधा चौहान : अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार व महानिदेशक राज्य पोषण निगम : अपर मुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त, अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित परियोजना के पद पर तैनाती के साथ अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा महानिदेशक राज्य पोषण मिशन का अतिरिक्त प्रभार

अरविंद कुमार : अपर मुख्य सचिव ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत तथा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन, जल विद्युत निगम व उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम के अध्यक्ष : अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स

रजनीश दुबे : अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा : अपर मुख्य सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन

दीपक कुमार : प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन : प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन

एम.देवराज : प्रमुख सचिव ऊर्जा तथा जल विद्युत निगम व उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक : अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उप्र पावर कॉरपोरेशन तथा जल विद्युत निगम व उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम के अध्यक्ष

आलोक कुमार द्वितीय : प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण : प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा

आलोक कुमार तृतीय : सचिव मुख्यमंत्री : वर्तमान पद के साथ सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More