मध्य-प्रदेश: कटनी बरही थाना प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर “रक्षा संकल्प समारोह” संपन्न

कटनी जिले के बरही थाना प्रांगण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्षा संकल्प का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक सजंय पाठक रहे बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची सहित पूरे स्टॉप के द्वारा मंच पर आशीन विधायक एवं अन्य अतिथिगण का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।।

वीओ/1. सबसे पहले बेहतर कार्य रही महिला आरक्षक को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया है एवं और भी सामाजिक संस्था से जुड़ी हुई महिलाओं का सम्मान किया गया है थाना प्रांगण का कार्यक्रम समापन होने के बाद बरही नगर वासियों को दो करोड़ कि सौगात दी गई है बता दें कि बरही नगर में 1 करोड़ 52 लाख कि लागत से बनने वाले बैडमिन्टन इंडोर स्टेडियम एवं 1करोड़ 52 लाख कि लागत से बनने वाले सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम का भूमिपूजन साथ ही साथ करोड़ो का लोकार्पण किया गया है

इस दौरान एसडीएम प्रिया चन्द्रावत एसडीओपी शिखा सोनी तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी उत्तम शर्मा लालजी मिश्रा सहित हजारों कि संख्या में दूर दराज से आई जनता जनार्दन कि उपस्थिति रही। गौरतलब है कि बरही नगर परिषद विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है बरही नगर का विकास परिपूर्ण हो रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र कि जनता का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नही हो पा रहा है विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ही बगैहा मोड़ से लेकर खितौली सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है पूरी सड़को में गड्ढे हो चुके हैं पैदल चलने योग्य नही बची है

क्षेत्रीय विधायक सहित सांसद से को कई बार अवगत कराया जा चुका है इसके बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है चुनाव नजदीक आते ही यह सड़क सभी दलों के नेताओं के लिये मुद्दा बन जाती है जिस पार्टी का नेता जनता से बोट मांगने के लिये आते हैं उनके मुखारबिंद से सिर्फ यही निकलता है कि यदि क्षेत्र कि जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और मुझे सफलता मिलती है तो सबसे पहले यह सड़क बनवाई जाएगी लेकिन पिछले पंद्रह वर्षो से देखा जा रहा है कि नेता सिर्फ भाषण देकर कह देते हैं लेकिन क्षेत्र कि जनता के लिये समस्या बनी कि बनी रहती है

जिला कटनी बरही से आर. जे .अभिषेक मिश्रा कि रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More