भगवान श्री कृष्ण से मिलने आई फ्रांस की युवती ने 6 वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

मथुरा. ईश्‍वर से मिलने की इच्‍छा में लोगों ने अपने-परिवार और शहर छोड़ दिए, ऐसा तो आपने सुना होगा लेकिन कान्‍हा से मिलने के लिए आत्‍महत्‍या का पहला मामला सामने आया है. वृंदावन कोतवाली इलाके के रमणरेती क्षेत्र में रूसी मूल की विदेशी महिला (Russian Woman) ने आत्‍महत्‍या कर ली. कहा जा रहा है कि विदेशी महिला के द्वारा आत्महत्या (Suicide) किये जाने का कारण उसकी भगवान कृष्‍ण (Lord Krishna) से मिलने की इच्‍छा थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रशियन दूतावास के जरिये परिवार को सूचना दी जा रही है ।

रूस की रहने वाली 40 वर्षीय तान्या हेमेलोस केआ एक साल पहले वृन्दावन (Vrindavan) आई और यहां की रशियन बिल्डिंग में रहकर कृष्ण भक्ति करने लगीं. तान्या हेमेलोस केआ शनिवार को रशियन बिल्डिंग की छठी सबसे ऊंची मंजिल पर और उसने वहाँ से छलांग लगा दी. तान्या हेमलोस केआ द्वारा 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आत्महत्या किये जाने की जानकारी में जुट गई. वहीं इस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और एलआईयू की टीम भी पहुंच गयीं. मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि तान्या पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्तों से कान्हा ( भगवान) जी से मिलने की बात कह रही थी और शनिवार को उसने आत्महत्या कर ली।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More