गरीबों के मकान व दुकान ना तोड़े जाएं : तनवीर ख़ान

शाहजहांपुर:- महानगर शाहजहांपुर के मोहल्ला अजीजगंज में सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां पहुंचे और वहां पर क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनी वहां के लोगों ने सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान को बताया कि भाजपा सरकार के इशारे पर शाहजहांपुर का प्रशासन हम गरीब लोगों के पूरे पूरे मकान तोड़ने के लिए सड़क के मध्य से दोनों साइड सात -सात मीटर दूरी पर मकानों व दुकानों पर तोड़ने के लिए निशान लगा दिए हैं वहां के लोगों ने कहा कि हम गरीब लोग घर से बेघर हो जाएंगे और सब कारोबार भी चौपट हो जाएंगे |

भाजपा सरकार द्वारा गर्रा पुल से नगरिया मोड़ तक रोड बनाने के बहाने से मकान तोड़ने व दुकाने तोड़ने की साजिश रची जा रही है जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले ही रोड बनाने का मुआयना किया था सड़क के माध्य से साडे 3,3 मीटर ही जगह ली जाएगी |

लेकिन अब सड़क के मध्य से सात -सात मीटर के नोटिस दे दिए गए हैं
इस पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने सीधे एडीएम प्रशासन व नगर मजिस्ट्रेट से मौके पर ही बात की जो पहले कहा था सड़क के माध्यम से 3 मीटर जगह लेने की बात की थी वही रखा जाए गरीबों के मकान व दुकान ना तोड़े जाएं घर से बेघर ना किया जाए नहीं तो इनकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और मकान व दुकान तोड़ने से पहले सरकार व प्रशासन जगह उपलब्ध कराएं उन्होंने कहा कि प्रशासन ने गरीबों के साथ अगर अन्याय किया तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी |

मुख्य रूप से तनवीर खान के साथ सचिन भोजवाल, अंकित सक्सेना, पिंकू गुप्ता, मिथुन यादव, चंदन, राधेश्याम वर्मा, फूल चंद्र राठौर, रवि प्रकाश पांडे,शाहनवाज़,रवि कश्यप,यासीन, आरिफ खान शराफत खान, रफत खान टिंकू सिंह, सचिन सक्सेना, अफरोज, आदि मौजूद रहे.|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More