मोदी की लोकप्रियता बरकरार जबकि विश्वस्तरीय तमाम नेताओं की अप्रूवल रेटिंग गिरी|

नई दिल्ली17जनवरी 2021

एक सर्वे के अनुसार मोदी की ओवर आंल अप्रूवल रेटिंग 82.97प्रतिशत है।ओडिसा के बाद,हिमाचल प्रदेश,छत्तीस गढ़,और आंध्रप्रदेश में प्रधान मंत्री के कार्यो से लोगो में लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढी़ है ।हिमाचल में मोदीका अप्रूवल रेटिंग 93.5,प्रतिशत ,छत्तीसगढ़ में 92.73प्रतिशत,और आंध्रप्रदेश में 83.6प्रतिशत है।खास बात यह है कि

ओडिसा की तरह ही इनमें दो राज्य छत्तीस गढ़ और आंध्रप्रदेश गैर बीजेपी शासित है।वही झारखण्ड पिछले साल बीजेपी सत्ता से बाहर हुई है ।वहां भी मोदी की लोकप्रियता बढी़ है वहां अप्रूवल रेटिंग 64.26प्रतिशत के हिसाब से लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं । जब कि अन्य राज्यों में अप्रूवल रेटिंग 82.97 की नजर काफी जनता मोदी को पसंद करती देखी जा रही है।

मुख्य मंत्रियों की लोकप्रियता सूची में अरविंद केजरीवाल दूसरे स्थान पर

एक सर्वे के अनुसार मुख्यमन्त्री की लोक प्रियता की सूची में यूपी के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को प्रथम स्थान दूसरे स्थान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोक प्रियता बढी़ है।इनके कार्यो से लगभग 58.56प्रतिशत जनता खुश दिखाई दे रही है ।इस नजर से देखा जाय तो आगामी नगर निगम चुनाव आम आदमी पार्टी के पाले में जाती नजर आ रही है ।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छठें स्थान पर और मध्यप्रदेश के मुख्यममंत्री शिवराज सिंह चौहान आठवें स्थान पर पहुंच चुके है ।

रमेशचन्द्र द्विवेदी
व्यूरो हेड
राष्ट्रीय जजमेंट
दिल्ली

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More