लखनऊ वाले रेल रूटों पर बिना टिकट यात्रियों पर कसेगा शिकंजा
आर जे न्यूज़
गोरखपुर से लखनऊ या सीतापुर रुट पर अगर ट्रेन में बेटिकट यात्रा कर रहे हैं तो बचना मुश्किल है। यहां चेकिंग तेज है। अंदाजा इसी से लगाएं कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने टिकट चेकिंग में दूसरी बार रिकार्ड बनाया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर माह में भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 7100 पेनाल्टी केसों में रिकार्ड 59 लाख की आय, तत्काल टिकटों, वरिष्ठ नागरिक, टिकटों के ट्रांसफर इत्यादि के खेल में कई अनियमिताओं के फर्जीवाड़े को पकड़ा है।
02554 वैशाली स्पेशल, 09038 अवध एक्सप्रेस स्पेशल, 02541 गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल, 01016 कुशीनगर स्पेशल, 02555 गोरखधाम स्पेशल, 02566 बिहार संपर्क क्रांति स्पेशल आदि ट्रेनों में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंबर प्रताप सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके पूर्व भी सितंबर 2020 में भी भारतीय रेलवे में सर्वाधिक 32 लाख रुपये यात्री किराए एवं अर्थदंड के रुप में यात्रियों से लिए जा चूके हैं।
Comments are closed.