आगरा : चौकी में आग लगाने और बवाल के मामले में पुलिस ने 60 आरोपियों को किया चिह्नित, चौराहों पर लगेंगे पोस्टर

आगरा के थाना ताजगंज की तोरा चौकी में आग लगाने और बवाल के मामले में पुलिस ने 60 आरोपियों को चिह्नित किया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वे घरों से फरार हो गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों के फोटो और पोस्टर भी लगवाने जा रही है। इन्हें थानों के साथ ही चौकियों में भी लगवाया जाएगा।

थाना ताजगंज के गांव करभना निवासी पवन कुमार यादव गुरुवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में बालू लेकर गांव की तरफ जा रहा था। आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया। इस पर पवन ने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी। रास्ते में ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में पवन की मौत हो गई थी।

घटना के बाद लोगों ने बवाल किया था। तोरा चौकी में आग लगा दी थी। इस मामले में दो मुकदमे थाना ताजगंज में दर्ज किए गए। इनमें 15 आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

गांव करभना, बुढ़ाना, कुआंखेड़ा, नगला तल्फी सहित अन्य गांव में पुलिस की दबिश से आरोपी घरों से फरार हो गए हैं। पुलिस ने 60 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित किया है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आरोपियों के फोटो और पोस्टर बनवाए जा रहे हैं। इनको थानों के साथ ही चौकियों पर लगवाया जाएगा। इससे उनका चेहरा सबके सामने आ सके। इस घटना के लिए जितने भी लोग जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नौ जनवरी को आएंगे शिवपाल 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव नौ जनवरी को ताजगंज के गांव करभना में हादसे में मृत युवक पवन के परिवारीजनों से मिलेंगे। लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया कि वह गांवों में निर्दोष लोगों की धरपकड़ को लेकर जिलाधिकारी से भी मिलेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More