देवरिया के बंगरा बाजार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य खझडी वाले बाबा के पुण्यतिथि पर भाटपाररानी को दिया करोड़ो की सौगात

भागलपुर(देवरिया) जनपद देवरिया के विधानसभा भाटपार रानी में बांगरा बाजार के ऐतिहासिक खजडी वाले बाबा की पुण्यतिथि पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किसान मेला का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार मंच की शोभा बढ़ा रहे थे मेले का आयोजन वर्तमान सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा व उनके छोटे भाई जयनाथ कुशवाहा उर्फ गुड्डू द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन संतोष पटेल ने किया किसान मेले में जनपद के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शनी लगा दिखा,

किसान मेले में लगभग पचास हजार 50,000 किसान और जनता उपस्थित दिखी मुख्यमंत्री के स्वागत में गोरखपुर से लेकर भाटपार के बजरंग बाजार तक लोगोंद्वारा जगह जगह स्वागत किया गया मंचासीन लोगों द्वारा बड़े माला के साथ उप मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ उप मुख्यमंत्री के आने के पहले जनपद तथा लोकसभा क्षेत्र के विधायक, मंत्रियों और सांसदों ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के बीच में किसान कल्याणकारी योजनाओं को मंच के माध्यम से बताया, लेकिन खंजडी वाले बाबा के परिवार के लोगों का मंच के माध्यम से किसी जिम्मेदार लोगों ने भव्य स्वागत नहीं किया, जिसके पुण्यतिथि पर लगी भीड़ और मेला उसके परिवारजनो के बारे में नहीं हुई चर्चा, सांसद सलेमपुर रहे पूर्वांचल युग चेतना पुरुष स्वर्गीय हरिकेवल प्रसाद जिला से लेकर देश की पंचायत तक खड़ी वाले बाबा और उनके परिवार के परिजनों का नाम किया रोशन और खजड़ी वाले बाबा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले हरिकेवल प्रसाद और खड़ी वाले बाबा का खूब हुआ जय घोष। अमर रहे के लिए लगाया गया नाराl

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्वागत के बाद मंचासीन लोगों का उपमुख्यमंत्री ने किया स्वागत तथा मेला में आए लोगों से जय श्रीराम जय श्री राम का कराया उद्घोष तथा उन्होंने ने अपने उद्बोधन में कहा की भाजपा में बूथ अध्यक्ष कल का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है उसके बाद कहां की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा का वैक्सीन बताया मेरा यह कहना है की वैक्सीन वैज्ञानिकों का शोध का प्रतिफल है किसी जाति धर्म पार्टी का नहीं भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जो देश का दिशा और दशा तय कर सकती है उसके बाद बसपा सपा और कांग्रेस पर उपमुख्यमंत्री ने खूब बरसा भाजपा लोकतंत्र की पार्टी है जनता मालिक होती है|

कार्यक्रम में पूर्णतिथि पर मंचासीन सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जयप्रकाश निषाद पशुधन मंत्री, सांसद देवरिया सदर रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर विधायक श्री काली प्रसाद, देवरिया सदर विधायक डॉक्टर सत्य प्रकाश मणि,संजय यादव विधायक सिकंदरपुर,केतकी सिंह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, संजय तिवारी, सुनील गुप्ता, जगदीश यादव, राजकुमार साहू,, दिलीप सिंह बघेल, हरिचरण सिंह कुशवाहा, सभा कुमार, राघवेंद्र विक्रम सिंह, स्नेही का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें किसान मनमोहक गीत गाया गया गेहूंवॉ रोटियां रहरिया के दलिया तनी घिउवा चाहिना गीतों से मुख्य अतिथि के आने तक रीझाते रहे घुमाते रहे हंसाते रहे l

शिवप्रताप कुशवाहा संवाददाता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More