देश की प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले का 190 वां जन्मदिन शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी में मनाया गया

03 जनवरी, अमेठी

देश की प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले का 190 वां जन्मदिन शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी में मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं नवनियुक्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

नेहरू समाजोत्थान सेवा समिति मड़ौली अमेठी ने 3 जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का 190 वां जन्मदिन शिव प्रताप इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अमेठी के जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद ने कहा कि आज देश में 61000 बच्चियां स्कूली शिक्षा की पहुंच से दूर हैं । 26% बच्चियां माध्यमिक विद्यालय आने के पहले ही छोड़ देती हैं । उच्च शिक्षा में उनका प्रतिशत बहुत ही कम है । आज हमें बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने की जरूरत है ।

संस्था अध्यक्ष सुनील दत्त ने सावित्रीबाई फुले के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 3 जनवरी 18 31 को महाराष्ट्र में माली समाज में हुआ था । उन्होंने अपने पति ज्योतिबा राव फूले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश में महिलाओं के लिए 1848 में पहला विद्यालय खोला । उन्होंने बाल विवाह , सती प्रथा का विरोध , विधवा पुनर्विवाह का समर्थ किया।उन्होंने अपने पति ज्योतिबा राव फुले के साथ मिलकर सत्य शोधक समाज की स्थापना किया। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किसान का कोड़ा नामक किताब की रचना की।

गरीबों और असहायों की मदद करते हुए 10 मार्च 1897 को निर्वाण को प्राप्त हुईं ।
विशिष्ट अतिथि रामावती गुप्ता , गुरुद्वारा समिति के बाबा मनोहर सिंह, कन्हैयालाल मिश्र, संयोजिका कोमल चक्रवर्ती ने भी सावित्री बाई के जीवन पर आयोजित विचार गोष्ठी “शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन” पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनबाड़ी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बिंदु गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवी संजीव भारती , इंद्रपाल गौतम, चंद्रजीत यादव, संस्था सचिव संजय कुमार, एडवोकेट कुलरोशन राव, समता संयोजिका मीरा गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती पुष्पा मिश्रा, मालती पाण्डेय एवं 69000 शिक्षक भर्ती में नवनियुक्त शिक्षक सुनील कोरी, मोहित कुमार, राजेंद्र कुमार, चंद्रभान यादव और विशाल मौर्य को अंग वस्त्र एवं सावित्रीबाई फुले का चित्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया । इस अवसर पर ललित कुमार, प्रमोद कुमार, बृजेश कुमार , रामफल फौजी, शोभनाथ, रामचंद्र गुरुजी, सोनकली, कर्म पति समेत तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

 

report-
सुनील दत्त

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More