समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में समता भवन में सम्पन्न

गाजीपुर । समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर संपन्न हुई ।

इस बैठक में बूथ,ब्लाक, विधानसभा, नगरपालिका,नगर पंचायत के साथ साथ सभी प्रकोष्ठों के कमेटियों की समीक्षा की गई और जिम्मेदार पदाधिकारियों को जल्द से जल्द अधूरी पड़ी कमेटियों का गठन करने का निर्देश भी दिया गया । दिनांक 19 जनवरी को अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व्यास जी गोंड़ की हर विधानसभावार बैठक आयोजित करने पर भी चर्चा की गयी ।

धान क्रय केंद्रों पर हो रही लापरवाही एवं अनियमितता पर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कठोर कार्रवाई की मांग किया । बैठक आरंभ होने के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दूरभाष से जिलाध्यक्ष जी के माध्यम से जनपद के सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को नये वर्ष की बधाई दी । बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का यह संदेश जिलाध्यक्ष जी ने सभी कार्यकर्ताओं को दिया ।

इस बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि किसानों के अपमान में अपना सम्मान समझ रही है मोदी सरकार ।देश में चल रहे किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा की भाजपा सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को सत्ता का अहम हो गया है । सत्ता के दंभ में लगातार किसानों का अपमान कर रही है भाजपा सरकार । किसान अन्नदाता है, वह धरती के भगवान हैं, उनका अपमान समाजवादी पार्टी कत्तई बर्दाश्त नहीं कर सकती । भाजपा सरकार पूंजीपति घरानों के लिए किसानों के हितों की बलि चढ़ा रही है ।भाजपा सरकार किसानों की बातों को न सुनकर उन्हें खालिस्तानी, नक्सली और आतंकवादी कहकर उनका अपमान कर रही है ।

उन्होंने कहा कि किसानों की धान की लूट हुई है, किसानों को धान का, गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिला है, किसानों को अपनी फसल औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ा है, भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी आंदोलन में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है ।समाजवादी पार्टी किसान यात्रा और समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर किसानों और देश की आम जनता को नए कृषि कानून की खामियों एवं उसके दुष्प्रभाव की जानकारी देने का काम कर रही है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में और तेजी लाने का भी निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लोक लाज भी नहीं रह गई है।

इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष सुदर्शन यादव ,डॉक्टर नन्हकू यादव ,पूर्व मंत्री जय किशन साहू, आदि उपस्थित थे ।बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More