सहकारी समिति सैदापुर कार्यालय पर खाद्य वितरण के समय एकाउंटेंट से उपद्रवियों ने किया मारपीट
अम्बेडकर नगर- थाना सम्मानपुर क्षेत्र के ग्राम सैदापुर सम्मानपुर में सहकारी समिति सैदापुर कार्यालय पर खाद वितरण के दौरान कुछ उपद्रवियों ने इटौरा कार्य स्थल पर पहुंचकर कागजी कार्यवाही में बाधा उत्पन्न किए एवं एकाउंटेंट अंकित तिवारी के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज किया एवं कपड़े भी फाड़ डाले और अंकित तिवारी को जान से मारने की धमकी दी गयी।
112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस को सूचना भी दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना का जांच शुरू कर दिए हैं। अंकित तिवारी पुत्र श्री इंद्र कुमार तिवारी ग्राम व पोस्ट सैदापुर पुर थाना सम्मानपुर का निवासी है ।जो साधन सहकारी समिति सैदापुर में अकाउंटेंट पद पर तैनात हैं।
Comments are closed.