ट्रक कंटेनर से 132 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद, मौके से 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना-मौदहा|
थाना मौदहा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की गांजा के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के द्वारा आंध्र प्रदेश से गांजा ला करके आसपास के क्षेत्र में फुटकर सप्लाई की जा रही है इसी क्रम में ज्ञात हुआ कि कंटेनर ट्रक में सामानों के मध्य गाजा रख कर के लाया गया है तथा गुप्ता पेट्रोल पंप बड़ा चौराहा मौदहा और ट्रक खड़ा हुआ है यहां से छोटे वाहन से गांजा की तस्करी में संलिप्त लोग ले जाने की योजना बना रहे हैं इस सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से खड़े हुए ट्रक कंटेनर की निगरानी की गई लेकिन पुलिस की उपस्थिति की आहट पाकर ट्रक ड्राइवर एवं ट्रक से माल निकाल कर ले जाने वाले लोग अपना मोबाइल बंद करके यहां से हट गए पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक की देखभाल के लिए मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि इसमें 4 बोरों में भरकर अवैध गांजा आंध्र प्रदेश से लाया गया है जो यहां से छोटे वाहन से तिंदवारी जनपद बांदा जाना था लेकिन पुलिस के आ जाने के कारण मेरे साथी भाग गए हैं|

इस सूचना से प्रभारी निरीक्षक मैदाहा द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया मौके पर क्षेत्राधिकारी मैदाहा व ट्रक मालिक के कर्मचारी इरफान तथा पेट्रोल पंप के मालिक और मैनेजर की उपस्थिति में ट्रक का सामान वाले कंटेनर का ताला तोड़कर चेक किया गया तो कंटेनर में पेपर रोल के बड़े-बड़े बंडलों के मध्य 4 बोरों में 66 पैकेट अवैध गांजा बरामद हुआ प्रत्येक पैकेट का वजन 2 किलोग्राम है कुल 132 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ पूछताछ पर पकड़े गए व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि हम लोगों के द्वारा यह गाजा आंध्र प्रदेश से खरीद करके इस ट्रक में ड्राइवर के सहयोग से रखा गया था हमारा एक साथी बबलू ट्रक के साथ में वहां से आया था हम लोग दूसरे साधनों से आकर के छोटे वाहन से कंटेनर ट्रक से गांजा निकालकर तिंदवारी व बांदा में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते हैं।

पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता
1-रमेश गुप्ता पुत्र बलभद्र निवासी संतोषी नगर तिंदवारी थाना तिंदवारी जनपद बांदा
फरार व्यक्तियों का नाम पता
1- जितेंद्र कुमार पुत्र रामबाबू निवासी कुनेहटा थाना विवार जनपद हमीरपुर ट्रक ड्राइवर
2-बबलू गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी बेन्दा घाट थाना तिंदवारी जनपद बांदा
3-निलेश पुत्र अज्ञात निवासी गरोति थाना तिंदवारी जनपद बांदा
4- रमेश गुप्ता तथा बबलू गुप्ता की पत्नी व नीलेश की लड़की

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More