समाजवादी पार्टी ने घेरा डेरा डालो द्वारा किसानों की समस्याओं को किसानों को चौपाल के माध्यम से बताया

गाजीपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के आह्वान पर देश में आंदोलनरत किसानों की मांगों के समर्थन में किसान घेरा कार्यक्रम के तहत आज जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव गांव किसान चौपाल लगाकर मोदी सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि कानून की खामियों एवं समाजवादी पार्टी के शासनकाल में किसानों के हित में किए गए कामों एवं लागू की गयी योजनाओं को विस्तृत रूप से किसानों के संग चर्चा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को किसान एवं लोकतंत्र विरोधी बताया ।

इसी कार्यक्रम के तहत सदर विधानसभा के छावनी लाइन के रूपपुर में वयोवृद्ध किसान रामवृक्ष कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए अपनी जिद के चलते और पूंजीपतियों के दबाव में किसानों को नीचा दिखाना चाहती है, मोदी सरकार किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है ।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है लेकिन मोदी सरकार के लिए जनता सर्वोपरि न होकर देश के कुछ औधोगिक घराने सर्वोपरि हो गये है । पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना ही मोदी सरकार का मूल मकसद हो गया है । नये कृषि कानून से देश में जमाखोरी के साथ साथ बेतहाशा मंहगाई बढ़ेगी और यह कानून देश को गुलामी के रास्ते पर भी ले जाएगा।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के शासनकाल में किसानों के हित में लिए गए नये निर्णयों की जानकारी को साझा करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में मुफ्त सिंचाई की योजना को लागू करते हुए किसानों को नहरों एवं सरकारी नलकूपों से मिलने वाले पानी को निशुल्क कर दिया गया था तथा उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक से लिएगये 50हजार तक के ऋण को माफ कर दिया गया था, इसके साथ साथ किसानों के लिए कृषक दुर्घटना बीमा योजना की राशि 1लाख से बढ़ाकर 5लाख रूपये कर दी गयीथी , किसानों की सुविधा हेतु लगभग एक लाख गांवों की खतौनियों को कम्प्यूटरीकृत किया गया था तथा किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य समय से दिलाने की व्यवस्था की गई थी तथा समाजवादी पार्टी के शासनकाल में खाद , बिजली और पानी की कभी किल्लत नहीं हुई । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुई बल्कि डीजल और विधुत दर बढ़ाकर किसानों की लागत को दोगुना कर दिया । आज किसानों को खाद के लिए लाइन लगाना पड़ता है और इसके लिए कभी कभी पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ती है ।

इस चौपाल में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,आत्मा यादव, अनिल कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, राधेश्याम यादव,इंन्द्रजीत कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, राहुल सिंह, विपिन कुशवाहा, कन्हैया यादव,, राजेश सिंह यादव,नन्दबिहारी यादव,सरजू कुशवाहा,राजनाथ यादव,प्रभुनाथ यादव, जगदीश कुशवाहा आदि उपस्थित थे ।इस चौपाल का संचालन अरविंद कुशवाहा ने किया ।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने वहादीपुर स्थित शिव मंदिर पर आयोजित चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश आर्थिक गुलामी के मुंहाने पर पहुंच गया है । उन्होंने कहा कि इस कानून से केवल किसान का ही नहीं बल्कि देश की आम जनता को भारी कष्ट उठाना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि नये कृषि कानून का ड्राफ्ट मोदी जी के पूंजीपति मित्रों के दफ्तरों में तैयार किया गया है ।यह कानून मोदी जी ने अपने पूंजीपति मित्रों के इशारे पर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए बनाया है । उन्होंने कहा कि कृषि कानून बनने से पहले ही पूंजीपति मित्रों ने जमाखोरी करने के लिए भंडारणगृह तैयार कर लिया हैं । उन्होंने कहा कि जब तक किसान आ न्दोलनरत है समाजवादी पार्टी का भी यह आन्दोलन अनवरत चलता रहेगा । उन्होंने कहा कि किसान समाजवादी पार्टी का खून है,जब देश का किसान सड़कों पर हो तो समाजवादी पार्टी चुप कैसे बैठ सकती हे ।

हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More