लोनी में झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध नर्सिंग होम ट्रामा सेंटर की भरमार

क्या जिला प्रशासन अनभिज्ञ या कर रहा किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार।

जनपद गाजियाबाद में एक तरफ जहां एक और डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है।वही जनता की जान से खिलवाड़ करना लोनी में आम बात हो गई है।पहले भी ऐसे कई मामले आए हैं।जहां फर्जी नर्सिंग होम संचालकों द्वारा लोगों की जान ली गई है लेकिन उन पर कभी कोई कार्यवाही नहीं होती क्योंकि या तो जिला प्रशासन इस बात से अनभिज्ञ है।या फिर मोटी रकम लेकर इन की लापरवाही यों को दबाने का काम करता है।

आपको बता दें कि लोनी में2दर्जन से अधिक फर्जी नर्सिंग होम व ट्रॉमा सेंटर खोले गए हैं।जिनमें ना तो प्रॉपर डॉक्टर के नाम से रजिस्ट्रेशन या अन्य सुविधाएं मौजूद हैं।लोनी में एक बड़ी सी बिल्डिंग लेकर कोई भी अस्पताल का नाम रखकर उसका डायरेक्टर बन कर बैठ जाता है।और आम जनता को ठगने का काम करता है।वही मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का काम किया जाता है।ऐसे में नोडल ऑफिसर डॉक्टर बी सुमन का कार्य करने का तरीका भी चिंताजनक है क्योंकि बताया जा रहा है।कि अभी दिवाली के मौके पर ऐसे कई नर्सिंग होम से नोटिस देकर मोटी रकम उगाई गई है।जिसके बाद उन लोगों से सेटलमेंट के नाम पर एफिडेविट लेकर उन्हें छोड़ दिया गया।किया इस प्रकार के फर्जी नर्सिंग होम संचालकों को या झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

क्यों मौन धारण कर बना बैठा है, जिला प्रशासन।

लोनी के कई फर्जी नर्सिंग होम व ट्रॉमा सेंटर अवैध रूप से जनता को ठगने वह भारी रकम वसूलने का ठिकाना बन गए हैं।जहां लोनी स्वास्थ्य केंद्र से आशाएं मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कर आती है।और अपना कमीशन लेकर मरीज को ऐसे डॉक्टरों के हवाले कर देती हैं।जिन पर ना तो प्रॉपर डिग्री या सुविधाएं हैं।लेकिन उन्हें केवल अपने कमीशन से मतलब है जिसका बंदरबांट लोनी सीएससी में सुबह से शाम तक की लिस्ट के अनुसार होता है।बताया जा रहा है। कि लोनी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राजेश तेवतिया इन सभी मामलों में बराबर की हिस्सेदारी निभा रहे हैं।

संवाददाता-अकरम सैफी
लोनी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More