सांसद (लोकसभा) रितेश पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की हुई बैठक।

अंबेडकरनगर माननीय सांसद (लोकसभा) रितेश पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पीएमजीएसवाई द्वारा योजना की प्रगति के संबंध में विस्तार से बताया गया कि मार्गों का लोकार्पण माननीय सांसद द्वारा किया जा चुका है और सभी मार्गों पर शिलापट्ट भी लगा दिया गया है ।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 31 ब्लॉक मिशन प्रबंधक थीमवार कार्यरत हैं। विभिन्न कार्यालय परिसर में प्रेरणा समित कंटीन संचालित की जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि secc- 2011 के पात्र लाभार्थियों को आवास सुविधा उपलब्ध कराया जा चुका। छूटे हुए लाभार्थियों का नाम आवास ऐप् लोड करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत वर्ष 2020 में 13882 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें से 12482 का रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 12189 रजिस्ट्रेशन का जियो टैग कराया गया है। जिसमें 74.37% आवास प्रदान कर दी गई है। जिनमें लाभार्थियों के खाते में भुगतान भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत अवगत कराया गया कि वर्ष 2020-21 में कुल 11058 आवास आवंटन की प्रक्रिया त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत चयनित सड़कों का कार्य पूर्ण पाया गया। इस दौरान निर्मल भारत योजना अंतर्गत डीपीआरओ ने अवगत कराया कि 242763 लक्ष्य के सापेक्ष सत प्रतिशत व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का निर्माण करा दिया गया है इसके अतिरिक्त 52713 शौचालय विहीन पात्र पाए गए परिवारों का विवरण भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है जल्द ही कार्यवाही पूर्ण कराकर लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत उपनिदेशक कीर्ति ने अवगत कराया कि खरीफ विपणन वर्ष 2019 20 में 29600 लाभार्थियों का फसल बीमा किया गया है।

इस दौरान डीएसओ ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत जनपद में अंतोदय के 65967 एवं पात्र गिरस्ती के 336554 राशन कार्ड प्रचलित है। अब तक 142893 गैस कनेक्शन जारी किया गया है।एकीकृत बाल विकास योजना अंतर्गत जनपद में 221 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत किए गए थे जिसमें से 161 केंद्रों का कार्य पूर्ण पाया गया और 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया।अपूर्ण केंद्रों के निर्माण कार्य में माननीय सांसद द्वारा पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि 37821 गोल्डन कार्ड जनपद में लाभार्थियों को वितरित किया गया जिसमें 1522 मरीजों का इलाज कराया गया है।इस दौरान माननीय सांसद ने जनपद में और लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश दिए। बैठक के दौरान माननीय सांसद द्वारा पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया गया कि जलालपुर से भियां व छतिग्रस्त सड़क का कार्य पूर्ण कराएं, इल्तिफातगंज से खंजाबा क्षतिग्रस्त सड़क का कार्य पूर्ण कराएं,

रामनगर से नेवरी क्षतिग्रस्त सड़क का कार्य पूर्ण कराएं, अन्नावा बाजार से दोस्तपुर क्षतिग्रस्त सड़क का कार्य पूर्ण कराएं। माननीय सांसद जी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में संचालित समस्त योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को पूर्ण अभिलंब पूर्ण किया जाए एवं योजनाओं से लाभार्थियों को सत -प्रतिशत लाभान्वित किया जाए। इन कार्यों में शिथिलता न बरती जाए। इस दौरान आलापुर विधायक अनीता कमल, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, समस्त ब्लाक प्रमुख, समस्त जनप्रतिनिधि, जनपद के संबंधित समस्त अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

अनीता देवी राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अंबेडकरनगर।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More