जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की मासिक समीक्षा की

0

शनिवार की देर शाम जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने विकास भवन सभागार में विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की मासिक समीक्षा की।इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारीगण शासन के दिशा-निर्देशानुसार ही कार्य करें।साथ आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में विशेष ध्यान दें।शिकायतों का निस्तारण संतुष्टि परक होना चाहिए।


इस अवसर पर डीएम ने सीवीओ डॉ राकेश कुमार को सख्त निर्देश दिए कि सभी निराश्रित गौवंश/ अन्ना पशुओं को गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित कराएं एवं जो मंडियां खाली पड़ी हैं उनमें अस्थायी गौशाला संचालित कर सभी निराश्रित पशुओं को संरक्षित करें।ठंड से पशुओं को बचाने के लिए पूरे इंतेजाम किये जायें।साथ ही खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से अच्छी गायों को अति कुपोषित श्रेणी के बच्चों के परिवारों को निःशुल्क दिए जाने की कार्रवाही पूर्ण कर गौपालन योजना से ज्यादा से ज्यादा परिवारों को लाभान्वित करायें।

सीएमओ को निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत योजना के सभी पात्र व्यक्तिओं को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराएं तथा जनपद की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करें।उन्होंने कहा कि श्रीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर हैंड ओवर भी हो गया है इसमें जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायें।उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस आशय से निर्देशित किया कि सभी लोगों के विद्युत कनेक्शन करायें और नियमित रूप से विद्युत की बसूली कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने खेत तालाब योजना के तहत किसानों को चिन्हित करने में लापरवाही किये जाने पर भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी।

उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई में की गयी लापरवाही को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिन नहरों में ठेकेदारों द्वारा अच्छा कार्य नहीं किया गया है उनका भुगतान न किया जाए।उन्होंने बताया कि जिले की 44 नहरों में से मात्र 26 में ही टेल तक पानी पहुंचा है जो यह बताता है कि सिल्ट सफ़ाई में लापरवाही की गयी है।उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही करने पर फटकार लगायी।


समीक्षा के दौरान डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी सख़्त निर्देश दिया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वंचित किसानों का डेटा सुधार कर शतप्रतिशत इस योजना से किसान बन्धुओं को लाभान्वित करायें।उन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण में जैतपुर एवं कबरई ब्लॉक की प्रगति अच्छी न होने पर डीपीआरओ को फटकार लगायी और कहा कि जो कर्मचारी जानबूझकर कर लापरवाही कर रहे हैं उनकी जिम्मेदारी तय करें।


इस अवसर पर सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, डीडीओ आरएस गौतम, पीडी डीएन पांडेय, सीएमओ एम के सिन्हा, डीआईओएस एसपी सिंह, डीएसओ एसपी शाक्य, डिप्टी आरएमओ आर के पांडेय, सूचना सहायक विवेक कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More