पुलिस मुठभेड़ में गैर जनपदीय लूट गिरोह के दो सदस्य घायल चार गिरफ्तार

0

अम्बेडकरनगर: बीती रात्रि पुलिस मुठभेड़ में गैर जनपदीय लूटपाट गिरोह के दो सक्रिय सदस्य घायल हो गए जिसके बाद पुलिस ने घायलों सहित चार सदस्य को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर गिरोह का एक सदस्य फरार होने में सफल रहा।

पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उक्त प्रकरण का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जैतपुर थाना की पुलिस बीती रात्रि अचलनगर बाजार में गस्त व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो बाइक से पांच बदमाश फुलवरिया की तरफ से आ रहे हैं।

चन्द मिनट में दो बाइक से पाँच लोग आते दिखाई दिए जिन्हें रोकने के लिए पुलिस टीम सतर्क हुई लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया। दावा है कि पुलिस की जवाबी फ़ायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए तथा पुलिस ने हिकमत अमली दिखाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि पांचवां बदमाश फरार होने में सफल रहा। उक्त मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल विपुल मलिक भी घायल हो गया है।

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश सर्वेश उर्फ रिंकू यादव पुत्र सतिराम यादव निवासी आजमगढ़ व रिंकज यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी जौनपुर घायल हो गए जबकि अजीत यादव उर्फ लाला पुत्र नन्हकू यादव निवासी जौनपुर व लालू यादव पुत्र शिव प्रकाश निवासी आजमगढ़ भी गिरफ्तार हुआ है जबकि रामनाथ यादव पुत्र पवारु निवासी आजमगढ़ फरार होने में सफल रहा।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध तमंचा व कारतूस तथा दो बाइक बरामद हुई है। उक्त गिरोह द्वारा नेवादा में एक जनसेवा केंद्र से भी लूट की गई थी जिसमें पुलिस ने लूटी हुई रकम भी बरामद करने का दावा किया है।

आकाश कुमार राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अंबेडकरनगर ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More