एसबीआई को फ्रांस की कंपनी की धमकी, अगर अदानी ग्रुप को लोन दिया तो….

0

अडानी ग्रुप (Adani Group) लोन विवाद (Loan Issue) अब तूल पकड़ता जा रहा है. फ्रांस की कंपनी Amundi ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को सीधे सीधे धमकी दी है अगर बैंक ने ऑस्ट्रेलिया में अडानी के कार्माइकल कोल माइन (Carmichael coal mine) को दिए जाने वाले 5000 करोड़ रुपये के लोन पर रोक नहीं लगाई तो वो SBI के ग्रीन बॉन्ड्स को बेच देगा.

SBI को फ्रांस की कंपनी की धमकी

कंपनी के डायरेक्टर ऑफ इंस्टीट्यूशनल कॉर्पोरेट क्लाइंट्स & ESG जीन जैक्स बार्बरीज के ने कहा है कि ‘हमें लगता है कि SBI को इस अडानी (Adani Group) के इस प्रोजेक्ट को फाइनेंस नहीं करना चाहिए, हालांकि ये उनका फैसला होगा, लेकिन हम इस बात को लेकर बिल्कुल साफ हैं कि अगर वो ऐसा करते हैं तो हम भी तुरंत बॉन्ड्स बेच देंगे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More