मध्य प्रदेश : मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन कटनी द्वारा की गई हड़ताल दीया कलेक्टर को ज्ञापन
कटनी। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की कटनी यूनिट द्वारा देशव्यापी आम हड़ताल के अंतर्गत आम सभा का आयोजन करके कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें यह बताया गया कटनी यूनिट के सभी दवा प्रतिनिधि आज कचहरी चौराहा के पास उपस्थित होकर दवा उद्योग में हो रहे
बदलाव तथा कोविड-19 की आड़ में हो रहे ट्रांसफर कटनी छटनी एवं वेतन कटौती के खिलाफ आम नागरिक का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन के अध्यक्ष शिव शंकर परोहा सचिव मनीष कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल कामद सिंह रमाशंकर पांडे सुभाष द्विवेदी एवं अमित पाठक के साथ सैकड़ों पदाधिकारी ने ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया जिसमें बताया गया कि यह देशव्यापी हड़ताल की गई है
जिसमें श्रम कानून में बदलाव बंद किया जाए न्यूनतम मजदूरी लागू की जाए समान का कार्य वेतन दिया जाए दवा एवं उपकरणों में जीएसटी हटाया जाए जीवन रक्षक दवाओं में जीएसटी जीरो की जाए एवं अन्य मांगों को लेकर कटनी यूनियन देशव्यापी हड़ताल की गई एवं मांग की गई कि यह है कानून वापस लिए जाएं