1-आम जनता के लिए विनाशकारी है खास पूंजीपतियो को लाभ पहुंचाना
महोबा 26 नवम्बर। कानपुर डिवीजन इन्श्योरेंन्स इम्प्लाइज एसोशिएशन के बैनर तले यहां कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल की है। उनकी मांग है कि आईपीओ लाने का फेसला वापस लिया जाए और सरकार नयी पेंशन को वापस लेकर पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करें। यह भी मांग है कि अभी हाल में ही 8 हजार नये सहायकों की भर्ती के बाद एनपीएस के दायरे में एक बड़ी संख्या आती है। जिसको पुरानी पेंशन का लाभ दिलाया जाना एसोशिएसन का मकसद और कर्तव्य है।